Diwali 2024: दिवाली (Diwali) का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस से शुरू हुए इस पांच दिवसीय त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. लोग अपने घरों में लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा कर रहे हैं और भगवान को विविध पकवानों का भोग लगा रहे हैं. हर ओर खुशी का माहौल है, और लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देकर उत्सव मना रहे हैं.
Read More: Diwali 2024: पूरे देश में मनाया जा रहा दिवाली का पर्व…जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.” उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम के वनवास समाप्ति पर दिवाली मनाई गई थी, और 1000 साल बाद भी यह पर्व उतनी ही श्रद्धा से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह दिवाली खास है क्योंकि इस वर्ष राम मंदिर का अभिषेक भी हो चुका है. उन्होंने सभी के जीवन में खुशहाली की कामना की.
मायावती और अन्य नेताओं का संदेश
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी दिवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “शुभ दीपावली! सभी देशवासियों और उनके परिवार वालों को दिवाली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.” उन्होंने साथ ही भाई दूज और छठ पूजा के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं दी.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी अपने संदेश में दिवाली का महत्व बताया. उन्होंने लिखा, “प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है.” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वदेशी दीपों और रंगोली से अपने घरों को सजाएं और स्वदेशी अपनाकर देश की समृद्धि में योगदान दें। उन्होंने मां लक्ष्मी और गणेश जी से सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की.
Read More: Ayodhya में भव्य दीपोत्सव का आयोजन, 28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी…
प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं की शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत का त्योहार है. यह अन्याय, असत्य और अहंकार पर न्याय, सत्य और शील की विजय का प्रतीक है. यह त्योहार रौशनियों, रंगों और खुशियों का उत्सव है.” प्रियंका गांधी ने सभी देशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने भी दिवाली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.”
सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी
दिवाली का यह उत्सव न केवल भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने का पर्व है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी है. सभी लोग मिलकर इस त्योहार को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं, और उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला समय सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाएगा.
Read More: Diwali पर पटाखों की पाबंदी… एक बार फिर शुरू हुई बहस, जानिए क्या बोले Arvind Kejriwal ?