अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में डीएम अलीगढ़ व सीएमओ अलीगढ़ के हस्ताक्षर हुए पत्र से जिले भर के चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया हैं। पत्र के माध्यम से कुछ लोगों के द्वारा अवैध वसूली की भी बात सामने आ रही हैं। जिसको लेकर डीएम अलीगढ़ के द्वारा पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ अलीगढ़ को जांच कर कार्यवाही की आदेश दिए थे। पूरे मामले में सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी के द्वारा अलग-अलग वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त करने की बात कही जा रही हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया गया हैं।
Read more: औरैया चोर गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़..
जाने पूरा मामला..
आपको बता दें अलीगढ़ में बीते 17 सितम्बर रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ के हस्ताक्षर से जारी पत्र में जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों को आदेशिक किया गया हैं कि राष्ट्रीय टी0बी0 उन्मूलन के अन्तर्गत महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 के टी0बी0 मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वेक्षा से कम से कम दो मरीज गोद लेने हैं।
पत्र में मरीज को पोष्टिक आहार चना, सोयाबीन, मूंगफली, प्रोटीनेक्स एवं हॉर्लिक्स के डिब्बे निरन्तर छः माह तक उपलब्ध कराने या प्रति मरीज के दर से 10 हजार रूपये जिला समन्वयक विवेक चौहान को उपलब्ध कराकर रशीद प्राप्त करने की बात कही गयी हैं। पत्र में आदेश की अवहेलना करने उस निजी चिकित्सक, हास्पीटल, क्लीनिक का रीनियूवल या रजिस्ट्रेशन न किये जाने एवं भारतीय दण्ड विधान आईपीसी की धारा 269 एवं 270 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की जा रही
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसका पूरी तरह से खण्डन किया जाता हैं। फर्जी पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उपरोक्त पत्र पूरे तरीके फर्जी हैं। जिसका संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा थाना क्वार्सी में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। वही वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की जा रही हैं। सीएमओ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों को आश्वस्त,किया है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।