Gujarat University News : गुजरात यूनिवर्सिटी में कुछ विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का बड़ा मामले सामने आया है.जहां अफगानिस्तान,उजबेकिस्तान,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के कुछ छात्र हॉस्टल परिसर मे नमाज पढ़ रहे थे.इसी बात से नाराज होकर कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई।हॉस्टल परिसर में हुई ये घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है जहां यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों पर हमला किया गया है.हमले में घायल हुए छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Read more : 58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म,सामने आई पहली तस्वीर..
घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
यूनिवर्सिटी कैंपस में शनिवार रात हुई इस घटना के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया.छात्रों पर लाठियों से हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की ये पूरी वारदात कैंपस में लगे कैमरे में कैद हो गई है.वहीं घटना की सूचना मिलने पर विधायक इमरान खेड़ावाला और पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख भी मौके पर पहुंचे।हमले में घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Read more : Badaun Lok Sabha क्षेत्र का चुनावी रण, यहां जानें वीवीआईपी सीटों का पूरा हाल-हिसाब
AIMIM चीफ ओवैसी ने सरकार को घेरा
गुजरात सरकार में गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामले की जानकारी मिलने और घटना के वायरल वीडियो को देखकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है।
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर विदेशी छात्रों पर हमले की कड़ी आलोचना की है और सवाल किया कि,क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हस्तक्षेप करेंगे क्योंकि ये घटना उनके गृह राज्य गुजरात में हुई है.आगे उन्होंने कहा कि,ये कितनी शर्म की बात है, जब आपकी भक्ति और धार्मिक नारे तभी सामने आते हैं जब मुसलमान लोग शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करते हैं. जब आप मुसलमानों को देखते ही बेवजह गुस्सा हो जाते हैं,ये सामूहिक कट्टरपंथ नहीं तो और क्या है?
Read more : 58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म,सामने आई पहली तस्वीर..
विदेशी छात्रों ने भी उठाए सवाल
आपको बता दें कि,गुजरात यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान,श्रीलंका,उज्बेकिस्तान,सीरिया,बांग्लादेश,भूटान और अफ्रीकी देशों के कई छात्र पढ़ाई करने आते हैं.ये सभी विदेशी छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में हॉस्टल लेकर पढ़ाई करते हैं लेकिन इस वारदात के बाद विदेशी छात्रों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि,हम यहां पढ़ाई करने आते हैं अगर ये हालत हैं यहां तो सरकार हमें वीजा ना दें।