बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ब्रेकअप के बाद पहली बार स्पॉट किया गया है। दोनों ने साथ में एक इवेंट में शिरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। फैंस दोनों को साथ में खूब प्यार देते थे।
Disha Patani Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के लाखों चाहने वाले हैं। वही दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की ख़बरें पिछले साल सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थी। हाल ही में दोनों को एक ही फ्लाइट में मुंबई से दिल्ली का सफर तय करते देखा गया। टाइगर और दिशा एक इवेंट अटेंड करने के लिए दिल्ली पहुंचे। लेकिन दिशा और टाइगर ने साथ में कोई पोज नहीं दिया।
किस लुक में नजर आए दिशा और टाइगर…
इस इवेंट में टाइगर श्रॉफ ने ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग पेंट के साथ जूते पहने थे। वहीं दिशा ने क्रॉप्ड पर्पल टॉप के साथ व्हाइट पेंट और स्नीकर पहने थे। इसके साथ ही दोनों ने डार्क सनग्लासेस भी पहने हुए थे।
क्यों हुआ था टाइगर और दिशा का ब्रेकअप?
कहा जाता है कि ‘बागी 2’ में साथ काम करने वाले टाइगर और दिशा लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया था। वे बस एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे। पिछले साल ऐसी खबरें आईं कि दिशा और टाइगर अलग हो चुके हैं। इसकी वजह एक्टर का करियर था, क्योंकि वह अपने काम पर पूरा ध्यान लगाना चाहते थे, न कि रिलेशनशिप में।
Read more: JNU में होगी 72 Hoorain स्पेशल स्क्रीनिंग….
टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और बहन कृष्णा के साथ दिखीं दिशा…
इवेंट में टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ दिशा के बगल में बैठी नजर आईं। वहीं, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ अपने बेटे के पीछे बैठी थीं। इनके अलावा इवेंट में डैनी डेन्जोंग्पा के बेटे रिंगजिंग डेन्जोंग्पा भी मौजूद थे।
दिशा-टाइगर की अपकमिंग फिल्में…
बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो टाइगर और दिशा के पास बैक-टू-बैक में कई फिल्में हैं। टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ और ‘गनपत’ में नजर आएंगे। वहीं, दिशा के पास ‘योद्धा’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्में हैं।