Loksabha Elesction : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारतीय जनता पार्टी अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी हुई है ताकि 2024 में पीएम मोदी के एनडीए को 400 सीटों के जीतने वाले दावे को सच साबित किया जा सके.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार चुनाव में भाजपा के लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य पहले से तय कर रखा है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व अपनी सफल कोशिशों में लगा हुआ है.इसी कड़ी में भाजपा ने अब दक्षिण के राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरु कर दी है.इस बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के एक बार फिर एनडीए में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
Read more : जय श्री राम कहने में … Mohammad Shami के इस बयान से मची खलबली
दक्षिण भारत के राज्यों में बढ़ेगा भाजपा का कुनबा!
चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है.दोनों के बीच मीटिंग में काफी देर तक बातचीत हुई है.माना जा रहा है कि,चंद्रबाबू नायडू और अमित शाह के बीच इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है.उन्होंने आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 10 लोकसभा सीटें देने की बात रखी है,हालांकि इस पर फैसला होना अभी बाकी है लेकिन खास बात ये है कि,आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ होते हैं इसलिए भी ये मीटिंग कई मायने में महत्वपूर्ण हो गई है।2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के 8 राज्यों की 132 सीटों में से बीजेपी को केवल 29 सीटों से संतोष करना पड़ा था.इसको देखते हुए बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों को बढ़ाने में कोई कोर कसर छोड़ती नहीं दिखाई दे रही है।
Read more : Haldwani हिंसा का तीसरा दिन,जानें कैसा है आज का माहौल..
आंध्र प्रदेश के सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात की
वहीं दक्षिण भारत की प्रमुख पार्टियों में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ नजदीकी बढ़ाने की होड़ सी दिखाई दे रही है.चंद्रबाबू नायडू के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.पीएम मोदी से रेड्डी की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक भाजपा अब दक्षिण राज्यों में अपने जनाधार को बढ़ाना चाहती है इसलिए वो लगातार कई प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रही है।जगनमोहन रेड्डी भले ही भाजपा के विरोधी रहे हों लेकिन उन्होंने तीन तलाक और आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर मोदी सरकार का साथ दिया है.वहीं जगन मोहन रेड्डी नई संसद भवन के उद्घाटन में भी हिस्सा लिया था जबकि कई विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया था।