Lok Sabha Election 2024: यूपी की राजनीति में इस समय सियासत गरमाई हुई है, सपा से इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य काफी नाराज होने के वजह से मौर्य ने सपा से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है, इतनी ही नहीं उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन तक कर लिया है। वहीं अब स्वामी प्रसाद के एमएलसी पद से इस्तीफे और सपा- कांग्रेस गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि -“पार्टी के दिग्गज नेताओं की बात चल रही है।
Read more : Passport रैंकिंग में फिसला भारत,रैंकिंग में शीर्ष पर रहा दुनिया का ये देश
दरअसल सांसद डिंपल यादव ने बिना नाम लिए स्वामी प्रसाद पर हमला बोला है, उन्होनें कहा कि ” स्वामी प्रसाद मौर्य अपना चुनाव नहीं जीत पाए थे। हमने ही उन्हें एमएलसी बनाया। हम पीडीए को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”
Read more : डॉन 3 में दमदार अंदाज में दिखेंगे एक्टर रणवीर सिंह साथ में पहली बार दिखेंगी कियारा आडवाणी
“समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ भाजपा का सामना करेगी”
इस दौरान जब उन्होनें ‘INDIA’ ब्लॉक में सपा और कांग्रेस के बीच चल रही टूट की खबरों के बीच कहा है कि-” समाजवादी पार्टी को जहां-जहां चुनाव लड़ना है, पार्टी उसका फैलसा ऑलरेडी कर चुकी है, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ भाजपा का सामना करने जा रही है।”
Read more : PM मोदी की तारीफ में फारूक अब्दुल्ला ने पढ़े कसीदे,कहा- “हमें इसकी जरूरत थी”
“कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह जल्द पता चल जाएगा”
वहीं कांग्रेस गठबंधन को लेकर डिंपल यादव ने आगे कहा कि-” पार्टी के वरिष्ठ नेता आपस में बात कह रहे हैं और जो भी निर्णय होगा वो पता चल जाएगा, जब उनसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने पर पूछा गया तब डिंपल यादव ने कहा कि ” वो फिलहाल मैनपुरी में हैं, यह उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आता है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।आपको बता दें कि जब उनसे सपा की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम न होने के सवाल पूछा गया तो डिंपल यादव ने कहा कि-” इसे पार्टी का मसला बताते हुए कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह जल्द पता चल जाएगा।”
Read more : CM धामी अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे Ramlala के दरबार,एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
पेपर लीक को लेकर भी कहा..
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक का जिक्र रते हुए उन्होनें कहा कि-” इसमें धांधली हुई है, पेपर पहले ही लीक हो गया था, उन्होंने इस मसले पर सरकार से एक कमिटी बनाकर जांच कराने की मांग की है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि -“अगर यह भर्ती आगे बढ़ती है, तो यह युवाओं के साथ अन्याय होगा।”