Dilip Ghosh: भाजपा के विरिष्ट नेता दिलीप घोष को सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ता दिकाई दे रहा है. एक कथित विडियो क्लिप में सीएम ममता के पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उठाते हुए देखा गया, जिसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है. इसके लिए दिलीप घोष को उनकी ही पार्टी ने नोटिस जारी कर दी है. पार्टी ने नोटिस जदारी करते हुए दिलीप घोस पर नाराजगी जताई है साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.
read more: Punjab में कांग्रेस को झटका,पूर्व CM के सांसद पोते ने ली BJP की सदस्यता
क्या था विवादित बयान?
बता दे कि दिलीप घोश ने सीएम ममता को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. सीएम ममता को लेकर जब बीते दिन उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपने पहले पिता की पहचान करें. दिलीप घोश ने कहा कि जब दीदी गोवा जाती है, तो वो खुद को गावो की बेटी कहती है. जब वे त्रिपुरा जाती है, वहां वे कहती है कि हम यहां की बेटी है. वे पहले अपने पिता की पहचान करें. भाजपा नेता के इस बयान से टीएमसी के नेता काफी ज्यादा भड़के हुए है.
BJP ने जारी किया नोटिस..
वहीं भाजपा नेता के इस विवादित बयान पर पार्टी ने नोटिस जारी कर कहा,’आपका दिया गया वक्तव्य अशोभनीय और असंसदीय है. यह भारतीय जनता पार्टी की परंपराओ के विपरीत है. पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आप शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्टीकरण दें और उचित कार्रवाई करें.’
TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत..
इस मामले को लेकर TMC ने चुनाव आयोग (ECI) में शिकायत की है.चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
read more: America के Baltimore Bridge से टकराया शिप,देखते ही देखते नदी में ढह गया पुल