UP news : 25 फरवरी को खजुराहो आयेंगे देश के ग्रह मंत्री अमितशाह,बूथ समिति कार्यक्रम में होंगे शामिल , छतरपुर(एमपी) देश के ग्रह मंत्री अमितशाह 25 फरवरी को खजुराहो में एक कार्यकर्म में शामिल होंगे कार्यक्रम को लेकर वन एवं राज्य पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की 25 फरवरी की दोपहर देश के गृहमंत्री अमितशाह दोपहर 2 बजाकर 25 मिनिट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद खजुराहो मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसके बाद 3 :55 पर खजुराहो से प्रस्थान करेंगे।
Read more : “तू जानती नहीं है मैं कौन हूं”,Delhi Metro में भिड़ीं दो लड़कियां,जड़े थप्पड़..
30 से 35 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे शामिल
राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया की खजुराहो लोक सभा में 8 विधान सभाएं है जिसमे 30 से 35 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमपी के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं बीजेपी के कई बड़े नेता खजुराहो में पहले मौजूद रहे।
Read more : 151 सीटों पर लड़ेगी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ,उम्मीदवार की पहली लिस्ट आई सामने..
कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का निरीक्षण भी किया गया
प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि इस जनसभा में बूथ समिति के सदस्यों के अलावा शक्ति केंद्र, मंडल समिति एवं विभिन्न मोर्चो के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि प्रेस वार्ता के पश्चात सभी वरिष्ठ नेता गणों के द्वारा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
Read more : 29 फरवरी को जारी होगी BJP की पहली लिस्ट!PM मोदी समेत 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे शामिल
अरविंद बुंदेला एवं सह प्रभारी अरविंद रावत उपस्थित रहे
प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, संभागीय संगठन प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, खजुराहो लोकसभा संयोजक सदानंद गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला एवं सह प्रभारी अरविंद रावत उपस्थित रहे।