Vijay Vardhan: अक्सर ऐसा होता है कि एक या दो बार परीक्षा में अगर फेल हो जाए, तो निराशा इंसान के ऊपर हावी होने लगती है, लेकिन कहते है कि किसी भी काम के लिए हार नहीं माननी चाहिए. अगर आपके अंदर किसी भी तरह की लगन और चाहत है किसी चीज को पाने के लिए तो वो एक दिन आपको जरुर मिलती है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जो कि 35 बार परीक्षा में असफल हुआ,लेकिन फिर भी हार नहीं मानी.
Read More: सपा की साइकिल पर सवार हुए Guddu Jamali,क्या अखिलेश यादव खेलेंगे अब कोई बड़ा दांव?
35 बार असफल होने के बाद हासिल की बड़ी कामयाबी
कहते है ना किसी चीज की अगर चाहत हो और उसे पाने की कोशिश की जाए, तो अवश्य मिलती है. एक ऐसे ही है विजय वर्धन जो कि हरियाणा के निवासी है.जिन्होंने 35 बार असफल होने के बावजूद भी हार नहीं मानी. वे डटे रहे.फिर जब उनके हाथ सफलता लगी तो उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया.
निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दिया
आपको बता दे कि कई परीक्षाओं में हार मिलने के बावजदू भी विजय वर्धन ने निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दिया.हालांकि कई प्रयास में विजय को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता नहीं मिली. लेकिन अंत में वे सफल हुए. उन्होंने UPSC एग्जाम में 104वीं रैंक हासिल की.विजय वर्धन की पढ़ाई लिखाई हरियाणा से हुई है.
इन परीक्षाओं में निराशा हाथ लगी
यूपीपीसीएस, एसएससी सीजीएल, आरबीआई सहित अन्य एग्जाम में फेल हो गए थे. उन्होंने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. बैचलर डिग्री लेने के बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए थे. यहां रहकर उन्होंने तैयारी की। इसके बाद, एसएससी, एसएससी सीजीएल, आरबीआई समेत अन्य 35 परीक्षाओं में मीडिया रिपोर्ट्स में शामिल हुए और वे फेल हो गए.
Read More: सपा सरकार में अवैध खनन से जुड़े मामले में Akhilesh Yadav को CBI ने भेजा नोटिस