बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला खान
Bahraich: बहराइच में शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बुनियादी शिक्षा पर धर्म गुरुवों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चो की भाषाई और गणित की अवधारणा को कैसे मजबूत किया जाए उन पर धर्म गुरुओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई। पीरामल फाउंडेशन की टीम के Google Read Along Application के बारे में धर्मगुरुवो को अवगत कराया कि इस APP के माध्यम से बच्चों की भाषाई क्षमता को विकसित किया जा सकता है।
Read more: Miss Universe Erica Robin: विवादों में फसी पाकिस्तान की पहली यूनिवर्स…
इस App को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया
सभी धर्म गुरुओ ने इस App को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया और यह भी सुनिश्चित किया कि वे अपने मदरसा के शिक्षकों को प्रेरित करेंगे कि बच्चों के साथ इस APP के माध्यम से भाषाई क्षमता पर काम करें, ताकि निपुण भारत का उद्देश्य प्राप्त हो सके। सभी धर्म गुरुओ ने यह निर्णय लिया कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर भी हमे काम करने की आवश्यकता है।
सभी धर्मगुरूओ से अपील की
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्र ने पिरामल फाउंडेशन के प्रयास को सराहनीय बताते हुए सभी धर्मगुरूओ से अपील की आप अपने मदरसों को माडल मदरसा