भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कोरिओग्राफर धनश्री वर्मा का शादी के रिश्ते के बाद तलाक हो चुका है।इससे पहले दोनों के बीच रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थी जिसके बाद लीगली तौर पर अब दोनों की शादी टूट कर समाप्त हो गई है।तलाक के मौके पर धनश्री ने युज्वेंद्र तहल से एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ की राशि ली है जिसके चलते उन्हें अब ट्रोल किया जाने लगा है।4 करोड़ एलिमनी राशि लेने पर फैंस धनश्री वर्मा के ऊपर भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
Read More:Sunny Deol Jaat trailer: सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर हुआ पोस्टपोन, प्रशंसक हुए निराशा
यूजर्स ने जमकर निकाली मन की भड़ास

धनश्री से तलाक लेने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चहल आरजे महविश के साथ नजर आए थे जिसको लेकर उनके नए रिश्ते में आने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।आपको बता दें कि,धनश्री वर्मा और युज्वेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी लेकिन यह जोड़ा शादी के दो सालों के बाद 2022 से ही अलग रह रहा था।दोनों की शादी के बाद तलाक की याचिका हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत दायर की गई थी जिसमें पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति से रिश्ते को समाप्त कर दिया जाता है।
Read More:Ranbir Kapoor first wife: रणबीर कपूर ने अपनी सीक्रेट शादी का किया खुलासा! सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
वीडियो पोस्ट करना धनश्री को पड़ गया भारी
इस बीच धनश्री ने तलाक लेने के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो म्यूजिक शो शेयर किया था जिसको देखकर फैंसल भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।ट्रोलर्स ने सोशल साइट्स पर लिखा,4 करोड़ अकाउंट में क्रेडिट हो गए क्या?तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,आपदा को अवसर में बदल दिया।ट्रोलर्स की एक के बाद एक बाढ़ सी आ गई एक अन्य यूजर ने लिखा,मुझे नहीं पता धनश्री को धोखा मिला या नहीं अगर उनको धोखा मिला तो उन्हें एलिमनी में इतनी बड़ी रकम नहीं लेनी चाहिए आखिर वह चहल के पैसे कैसे रख सकती हैं?एक अन्य यूजर ने लिखा,धनश्री में कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है ट्रोलर्स ने उन्हे चोरनी तक कहा वहीं एक और यूजर ने लिखा,अगर दहेज लेना गलत है तो एलिमनी लेना भी अपराध है।

“तलाक लेना पैसा कमाने का अच्छा ट्रेंड बन गया है”
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के इस तरह के कमेंट्स से यह जाहिर है कि,लोगों का गुस्सा धनश्री पर फूट पड़ा है लोग दोनों के तलाक की वजह धनश्री को ही मान रहे हैं।सोशल मीडिया पर हालांकि इतना ट्रोल किए जाने के बाद अबतक धनश्री ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है इससे पहले यूजर हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक लेने पर भी खूब भड़के थे और अब उन्हें चहल-धनश्री के तलाक लेने पर अपने मन की भड़ास निकालने का मौका मिल गया।यूजर ने लिखा,लगता है तलाक भी आजकल पैसे कमाने का एक अच्छा ट्रेंड बन गया है।