महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर पैदा हुआ विवाद अब यूपी तक पहुंच गया है।औरंगजेब को लेकर बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल देखा जा रहा है जिसके चलते नागपुर में हिंसा भी भड़क चुकी है।उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, औरंगजेब जैसे मुगलशासक जो आततायी हंस जिन्होंने देश पर अत्याचार किया है।भारतवर्ष के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है।वे कभी भी अमर नहीं हो सकते।साक्षी महाराज ने कहा,देश की युवा पीढ़ी अब जागरुक हो चुकी है।हमारी युवा पीढ़ी गुलामी के ऐसे प्रतीक को कतई स्वीकार नहीं करेगी।
औरंगजेब विवाद पर BJP सांसद की कड़ी प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसद ने आगे कहा,गुलामी के जितने भी प्रतीक हैं चाहे वह औरंगजेब हो या कोई और सभी को समाप्त किया जाएगा।यह नया भारत है जहां अब न तो कोई हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांट सकता है और न ही कोई हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ सकता है।भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को उन्नाव दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित उन्नाव जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के सम्मान समारोह में शिरकत की।इस दौरान सांसद ने कहा,भारत अब आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब उन लोगों का कोई स्थान नहीं है, जिन्होंने अतीत में भारत की संस्कृति और गौरव को नुकसान पहुंचाया।

“गुलामी के सारे प्रतीकों को किया जाएगा नष्ट”
साक्षी महाराज ने कहा,हमारे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों को महिमामंडित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन अब यह संभव नहीं है।जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और वह सच्चाई से भली-भांति परिचित है।देश की युवा पीढ़ी जागरूक हो चुकी है। हमारी युवा पीढ़ी गुलामी के ऐसे प्रतीक को कतई स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, गुलामी के जितने भी प्रतीक हैं, चाहे वह औरंगजेब हो या कोई और, सभी को समाप्त किया जाएगा। यह नया भारत है, जहां अब न तो कोई हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांट सकता है और न ही कोई हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ सकता है।