Loksabha Election 2024: बात उत्तर प्रदेश की सियासत की हो और उसमें बाहुबली नेताओं का जिक्र न हो तो ये बात आसानी से लोगों को पचती नहीं.उत्तर प्रदेश की सियासत में शुरु से ही बाहुबलियों का काफी बोल-बाला रहा है.चुनाव से पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के दफ्तर के बाहर आपको बाहुलबलियों का आना-जाना दिखाई देता होगा जो इस बात का परिमाण है कि,आज भी यूपी की सियासत में कुछ बाहुबलियों का रसूख कायम है।
Read More: नई दिल्ली सीट का मुकाबला हुआ दिलचस्प,BJP ने Bansuri Swaraj को मैदान में उतारा
जौनपुर की जनता को धनंजय सिंह का संदेश
दरअसल,बीते दिन जब भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की उसमें सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट पर गया जहां से पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.कृपा शंकर सिंह मूल रुप से जौनपुर जिले के सहोदरपुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं।इस बीच जौनपुर लोकसभा सीट से कृपा शंकर सिंह के नाम के ऐलान के बाद जौनपुर का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीट पर अब पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह ने एक पोस्ट कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.धनंजय सिंह ने जौनपुर की जनता से तैयार रहने की बात कही है।
“जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम” धनजंय सिंह का ऐलान
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्टर के साथ लिखा है,साथियों तैयार रहिए…लक्ष्य बस एक लोकसभा 73,जौनपुर…धनंजय सिंह ने अपनी फोटो के साथ ये भी लिखा,जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम….धनंजय सिंह के इस ऐलान के साथ ये साफ हो गया कि,भले बीजेपी की ओर से उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला लेकिन वो चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरेंगे.हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि,धनंजय सिंह जेडीयू से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
BJP ने कृपा शंकर सिंह को बनाया उम्मीदवार
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काफी समय से टिकट हासिल करने में लगे हुए हैं.यही कारण है कि,हाल ही में उनकी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही थी.बीजेपी की ओर से जौनपुर में पूर्व कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया गया है इससे राजनीतिक गलियों में जौनपुर की सियासत गरमा गई है,फिलहाल जौनपुर से समाजवादी पार्टी के श्याम सिंह यादव मौजूदा सांसद हैं।
Read More: Asansol से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने बनाया उम्मीदवार,TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दी बधाई