Uttarakhand: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया.विधानसभा में आज सुबह करीब 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरु हुई जिसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश किया.उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में 24 सालों के इतिहास में आज पहली बार ऐसा हुआ कि,भोजनावकाश से पहले साढ़े 12 बजे बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया गया.धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 89 हजार 230 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.जिसको अब तक के उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है.वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए विधानसभा में बताया कि,इस बजट को गरीब,यवा,अन्नदाता और नारीशक्ति को फोकस में रखकर तैयार किया गया है।
Read More: लोकसभा चुनाव को लेकर Kejriwal का दांव,4 सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
89 हजार करोड़ रुपये का बजट
विधानसभा में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि,सरकार राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखकर ये बजट लेकर लाई है.89 हजार करोड़ रुपये के बजट में सभी तरह की बातों का खास ध्यान रखा गया है.बजट में राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55 हजार 815.77 करोड़ रुपये का बजट और पूंजीगत लेखे का व्यय 33 हजार 414.30 करोड़ रुपये रखा गया है।
GIS राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हुआ-वित्त मंत्री
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट की मुख्य बातों की बात करें तो उसमें बताया गया कि,उत्तराखंड UCC लाने वाला पहला राज्य बना है,G20 की बैठक का सफल आयोजन उत्तराखंड ने किया है,UCC इन्वेस्टर समिट मे 3लाख के समझौता ज्ञापन साइन हुए हैं,उत्तरकाशी सुरंग हादसे में मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है.UCC के जरिए महिलाओ को सम्मान को अधिकार मिला है,ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है,सरकारी नीतियों के परिणाम अब लोगो के सामने आने लगे हैं,सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबध्द है,राज्य आंदोलनकारियों का विशेष सम्मान हुआ है,बिना भेदभाव किए हर वर्ग का विकास हुआ है।
“सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की होगी स्थापना”
पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बजट में उत्तराखंड की जनता को कुछ खास सौगातें दी हैं उनमें ये शामिल हैं….सभी जिलों में हवाई संपर्क बनाया जाएगा,उत्तराखंड अब असुरक्षित पुल से छुटकारा पाएगा,सरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी,सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की स्थापना की जाएगी,जनपद मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की भी स्थापना होगी,सभी जिला मुख्यालयों में स्टेडियम होगा,प्रदेश से बाहर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा।
“समग्र विकास पर आधारित है बजट”
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र में कहा कि,प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है.इस रोडमैप के तहत सरकार को पर्यटन, उद्यान,आयुष,सेवा,उद्योग, अवस्थापना विकास, तीर्थांटन और नई टाउनशिप के क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारना है।
Read More: ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन,इस दिन होना है पेश