कॉमेडियन, एक्टर और यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया है। बता दे कि मौते से कुछ घंटे पहले ही कॉमेडियन देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।

Devraj Patel Death: छत्तीसगढ़ के उभरते हुए कॉमेडियन कलाकार देवराज पटेल की सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ और भी अपने वीडियो से सबको हंसाने और गुदगुदाने वाले देवराज के निधन से हर कोई हैरान रह गया। दिग्गज यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने भी देवराज के निधन पर दुख जताया साथ ही देवराज का मौत से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है।
बता दे कि ये ये सड़क हादसा सोमवार को आज लाभांडी के पास हुआ था। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। बता दे कि बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था और देवराज बाइक के पीछे बैठे थे। इस हादसे में देवराज का दोस्त घायल हुआ है।
नहीं रहे यूट्यूबर देवराज पटेल…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देवराज का एक पुराना वीडियो शेयर किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए। इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा का खो जाना बेहद दुखद है। भगवान उन्हें शक्ति दे।” परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहना होगा। ओम शांति।”
Read more: Bigg Boss OTT में Jad Hadid ने की ऐसी हरकत, लोगों ने किया ट्रोल…
कैसे हुआ हादसा?

देवराज पटेल वीडियो शूट करने के सिलसिले में रायपुर में कहीं जा रहे थे। उनके साथ एक दोस्त भी था जो बाइक चला रहा था। इसी दौरान एक ट्रक से बाइक की टक्कर हुई और देवराज पटेल को बचाया नहीं जा सका। देवराज की उम्र करीब 20-21 साल बताई जा रही है। उनके परिवार में एक भाई और माता पिता हैं।
आखिरी वीडियो में बोला बाय…

देवराज के आखिरी वीडियो में वो कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया है, कि लोगों को समझ नहीं आता कि क्यूट बोलें या क्यूटिया।” वीडियो के आखिर में वो बाय भी बोलते हैं।
लेकिन ये किसको पता था कि ये उनका आखिरी बाय होगा। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों।” अब जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई उनका ये वीडियो वायरल हो गया। फैंस उनके इस वीडियो को देख इमोशनल हो रहे हैं।
देवराज के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख…

देवराज पटेल उस वक्त पूरे देश में मशहूर हो गए थे जब उनका एक वीडियो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ सामने आया था। उस वीडियो को काफी पसंद किया गया था। देवराज का डायलॉग ‘दिल से बुरा लगता है’ लोगों को खूब पसंद आता था। वो अपने कई वीडियो में ये बात कहते सुने जाते थे।