Input-SHAHBAZ
दिल्ली: देश में आम चुनाव की दस्तक सुनाई पड़ने लगीं हैं, सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों मे जुट गई हैं। दो राज्यों में बीजेपी को मिली हार के बाद बीजेपी ने अपनी तैयारियों को और धार देना शुरू कर दिया है इसकी बानगी पिछले महीने देखी गई।
बीजेपी ने मोदी के केंद्र में 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य़ में इसे एक इवेंट के रूप में मनाया, पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया ताकि लोगों के दिलों में अपनी जगह फिर से सुनिश्चित की जा सके। लेकिन कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव में यूपी देश की दिशा और दशा तय करता है, दिल्ली की सत्ता तक जाने वाला राज्यमार्ग भी यूपी से निकलता है ऐसे में तैयारी भी दुरुस्त होनी चाहिए। बीजेपी यूपी में बड़े बदलाव की तैयारियों में दिखाई दे रही है।

जुलाई में संगठन में होगा बदलाव
यूपी में हुए निकाय चुनाव की जीत से गदगद बीजेपी कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती ऐसे में अब बीजेपी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी जिनका परफॉर्मेंस बेहतर नहीं रहा है। 15 जुलाई से पहले बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव करने वाली है। बीजेपी कई जिलों के अध्यक्षों पर गाज गिराने जा रही है तय माना जा रहा है बीजेपी कई जिलाध्यक्षों को हटा सकती है वजह है अपने कामों में हीलाहवाली करना। इसके साथ ही जिला और क्षेत्रीय स्तर की टीमों में बीजेपी बदलाव करेगी और कई नए क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे।

Read More: जानें प्राइम टीवी की खास लेख में अब्दुल हमीद की वीर गाथा
इस महीनें बीजेपी की होंगी अहम बैठकें
बीजेपी इस महीने बड़ी बैठकें करने वाली है जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाई देंगे। मीटिंग में 6,7 और 8 जुलाई को पार्टी महासचिवों और मोर्चों के अध्यक्षों की क्षेत्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक का रोडमैप तैयार किया जाएगा। यह पहला मौका है जब भाजपा तीन क्षेत्रों (पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी) के मोर्चा और महासचिवों के अध्यक्षों के साथ बैठकें करेगी।