BAPS Mandir: यूएई के अबू धाबी स्थित हिंदू मंदिर के द्वार शुक्रवार से खोल दिए गए है. पीएम मोदी ने 14 फरवरी को श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) का उद्घाटन किया था. अबू धाबी में ये पहला हिंदू मंदिर है. इसकी खासियत ये है कि ये मंदिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी काफी बड़ा है. इस मंदिर के सात शिखर हैं जो सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन शिखरों पर अलग अलग देवताओं से जुड़ी कहानियों और प्रतीकों को दर्शाया गया है. जो दिखने में काफी सुंदर व आकर्षित है.
Read More: Google Play Store से हटाए गए 10 इंडियन Apps,जानें कौन-कौन से एप हैं शामिल?
किस-किस दिन खुले रहेंगे मंदिर के द्वार
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘प्रतीक्षा समाप्त हुई! अबू धाबी मंदिर को अब सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.’ इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि मंदिर सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.मंदिर की वेबसाइट (https://www.mandir.ae/) ने आगंतुकों के लिए डिटेल गाइडलाइंस भी जारी किए, जिसमें किस प्रकार के कपड़े पसंद किए जाएंगे और किस पर प्रतिबंध है, फोटोग्राफी के नियम आदि शामिल है. अधिकारियों ने कहा, ‘मंदिर में शांत माहौल को बनाए रखने के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है और हमारे परिसर का व्यवस्थित प्रबंधन इसे सुनिश्चित करें.’
इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
बताते चले कि मंदिर के द्वार सभी धर्मों और संप्रदाय ले लोकों के हमेशा खुले रहेंगे. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के स्वयंसेवक और कर्मचारी आगंतुकों की सहायता के लिए मंदिर में मौजूद रहेंगे. मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए शालीन पोषाक पहन कर जाना अनिवार्य होगा. मंदिर की ओर से आगंतुकों को ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है, जो उनके कंधों और घुटनों को ढकते हों. कपड़ों पर आपत्तिजनक डिजाइन और नारे भी नहीं लिखे होने चाहिए. साथ ही परिसर की पवित्रता बनाए रखने के लिए पारदर्शी, पारभासी, या टाइट-फिटिंग वस्त्र भी निषिद्ध हैं. अगर आगंतुक इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते और कर्मचारी किसी की पोशाक को अनुचित मानते हैं तो उनको प्रवेश से रोका जा सकता है.
Read More: IT Raid: तंबाकू कारोबारी के घर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी,करोड़ों की घड़ी लगी हाथ