गोण्डा संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी
Gonda: खबर यूपी के गोण्डा जिले से है जहां जनपद के विकास खण्ड करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूदौलिया में निवासियों ने ग्राम प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाते हुये ऑन लाइन व ऑफ लाइन दर्जनों शिकायते की है.शिकायतों में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने और रोज मर्रा जरूरतों की योजना से गाँव को दूर रखने का आरोप लगाया. जब मीडिया टीम द्वारा शिकायतों की हकीकत जाने के ग्रामीणों से बात कि तो तरह तरह के आरोप प्रकाश में आये कुछ महिलाओं ने बताया कि उनको शौचालय निर्माण के लिये सरकारी धन नही दिया गया हैं.
जबकि सारे कागज बीते कई महीने पूर्व ही उपलब्ध करा दिया है, तो वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा ये भी बताया गया कि आवास योजना का लाभ देने के नाम पर ग्राम प्रधान के लोगो द्वारा पैसों की वसूली की गई है, ऐसे कई आरोप ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान , ग्राम सचिव ,पंचायत सहायक,शौचालय केयरटेकर सहित रोजगार सेवक के ऊपर पाये गये,मीडिया टीम द्वारा जब गाँव का भम्रण किया गया तो ग्राम सचिवालय की बाउंड्री वाल टूटी दिखी और गन्दगी का भरमार देखने को मिला,सामुदायिक शौचालय में कुछ तकनीकी खराबी होने के चलते सम्पूर्ण रूप से संचालित नही मिला,ग्रामीणों को नाली के पानी की निकासी की समस्या मिली,गाँव मे काफी गन्दगी फैली हुई नजर आयी,आधुनिक सुविधायों से आज भी रूदौलिया गाँव अछूता दिखाई पड़ा।
read more: UP के रण में जानिए Gorakhpur का हाल,किशन का चलेगा दांव या PDA जीतेगा चुनाव ?
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने क्या कहा?
तो वही गम्भीर आरोप और समस्याओं पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय गाँव के बाहर बना हुआ है. छुट्टा जानवरो द्वारा बाउंड्रीवाल तोड़ दिया था. परिसर में काफी गन्दगी फैला दी गयी थी जिसको सुधारा जा रहा हैं.अधिकतर लाभार्थियों को शौचालय दिया जा चुका है. बाकी दर्जनों लाभार्थियों के नाम लिस्ट में हैं .बजट आते ही मिल जायेंगे.आवास योजना के तहत करीब 70 लाभार्थियों को लाभ मिला है. कुछ लोगो निर्माण कार्य नही करवा रहते थे उनको निर्माण किये जाने के लिये कहा गया था जिससे नाराज होकर फर्जी आरोप लगाया गया है जो पूरी तरह निराधार हैं.
विवादों के चलते निर्माण कार्य बन्द
बीते कई महीनों से मनरेगा योजना के तहत बजट नही आया है लोगो की मजदूरी अभी बकाया हैं. जैसे बजट आता है लोगो को लाभाविन्त किया जायेगा.गाँव में नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था पर राजनैतिक व आपसी विवादों के चलते निर्माण कार्य बन्द पड़ा हैं,गाँव मे सफाई कर्मचारी की नियुकित न होने से गन्दगी फैली हुई हैं. विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों को सारी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है।
लोगो के आरोपो का जबाब देते हुए प्रधान प्रतिनिधि,ग्राम सचिव,पंचायत सहायक और रोजगार सेवक ने बताया शासन से जो बजट जिस कार्य के लिये आया उसको पूर्ण किया गया है.कुछ मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वांछित हैं. बजट मिलते ही ग्राम सभा कार्य कराए जायेंगे। शौचालय केयरटेकर द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय सम्पूर्ण रूप से संचालित था बीते कुछ दिनों से दो शौचालय सीट में दिक्कत आ गयी थी जिसको सही किया जा रहा हैं।
पंचायत विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा?
जमीनी हकीकत की पड़ताल में ग्राम सभा रूदौलिया के वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है,जिसके चलते आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि शिकायतों की जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी. लाभार्थियों को शासन से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ पहले भी दिया गया है आगे भी जल्द दिया जायेगा।
read more: मानेसर में कृति और पुलकित ने लिए सात फेरे,शादी की तस्वीरें आईं सामने