Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में आज एक जनसभा को संबोधन करने की शुरुआत अबकी बार 400 बार और जय श्री राम के नारे के उद्घोष के साथ की.केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि,2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है,भाजपा का लक्ष्य है 370 प्लस जबकि एनडीए को 400 पार चाहिए.उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी का एक हजार साल के आगे वाले भारत की नींव डालने का लक्ष्य है,मेरठ की ऐतिहासिक धरती से मैं ऐलान करता हूं कि,यूपी की सभी 80 सीटें बीजेपी जीतेगी।
Read More: Grey Hairs: सफेद बालों से अगर आप भी है परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि,हमारे हालात अमेरिका से भी अच्छे हैं पाकिस्तान तो क्या है,राहुल गांधी पाकिस्तान से रिश्ता क्यों जोड़ते हैं? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,पीएम मोदी ने देश की जनता के लिए जो किया उससे विपक्ष का हाजमा बिगड़ गया है भाजपा ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है जबकि कांग्रेस ने उन्हें आज तक नहीं दिया था…चौधरी चरण सिंह का परिवार आज बीजेपी का हिस्सा बन गया है।
कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी वो 10 सालों में हुआ-केशव मौर्य
जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि,2024 का लोकसभा चुनाव देश को अब 100 साल आगे ले जाने वाला है…कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी है वो 10 सालों में हुआ है और 2024 में जीत के बाद भारत 100 साल और आगे जाएगा,अयोध्या में प्रभु रामलला के विराजमान होने पर हर किसी ने खुशी जाहिर की है आज व्यापारी भी इससे खुश हैं सभी चुनाव में कमल खिलाने की बात कह रहे हैं।यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,आज भ्रष्टाचार नहीं होने से विपक्षी मोदी से नाराज हैं उन्होंने कहा,विपक्षी मोदी के काम से नाराज है अगर देश को आगे ले जाना है तो ईमानदारी से काम करना होता है भ्रष्टाचार से नहीं।
Read More: लोकसभा चुनाव के लिए BJP का प्लान तय,UP में ये दिग्गज नेता करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां…