Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में बीती रात सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.एक तरफ विपक्ष के नेता जहां इस मामले में मोदी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है.इस मामले में अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
read more: जेल जाने के बाद एल्विश यादव का एक और पुराना वीडियो हुआ वायरल…
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि,शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि,केजरीवाल को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने उदाहरण दे दिया है कि,सरकार बदलने पर कोई भी मुख्यमंत्री चुनकर आ जाए वो भी गिरफ्तार हो सकता है।
संजय सिंह ने मोदी सरकार को घेरा
जाहिर है जब से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है तभी से विरोधी दल के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.विपक्ष के नेताओं का कहना है कि,अरविंद केजरीवाल की चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तारी की गई है.अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक पोस्ट कर लिखा है,अब उम्मीद सिर्फ देश की जनता से है,भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाना है देश के लोकतंत्र को बचाना है।
पंजाब में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
इस बीच सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.दिल्ली सरकार के जिस शराब नीति घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है उसके बारे में आपको बताएं तो दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की थी.
इस नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया और हर जोन में 27 शराब की दुकानें खोलने की बात कही गई.इस नीति के तहत पूरे दिल्ली में 849 शराब की दुकानें खोली जानी थी और सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंद कर प्राइवेट कर दिया गया।सीबीआई केस के आधार पर ईडी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और दावा किया कि,इस नई नीति से सरकार को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
read more: Kejriwal के गिरफ्तार होते ही ट्रेंड कर रहे पूर्व राज्यपाल,गिरफ्तारी के लिए की थी भविष्यवाणी