लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद की एफआई बिल्डिंग पर पहले ही सातवें, आठवें, और नवें मंजिल को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की थी। ठीक उसी के बगल में बना एफआई हॉस्पिटल को एलडीए ने अवैध घोषित किया था। एफआई टावर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को तो एलडीए ने रोक दिया था, क्योंकि इस अपार्टमेंट में निवास कर रहे लोगों ने हाई कोर्ट का रास्ता अपनाया था। वहीं एलडीए ने एफआई हॉस्पिटल को बुधवार और गुरुवार तक खाली करने के निर्देश दिए थे। जबकि इस हॉस्पिटल को एलडीए ने 24 दिसंबर 2023 में अवैध घोषित करते हुए सील कर दिया था। जिसके बाद ही शुक्रवार को एलडीए अपने दस्ते और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अपनी धवस्तिकरण की कार्रवाई शुरू की है।
Read more : जल्द हटेगा कचरे का पहाड़,अब लोगों को दम घुटने से मिलेगी राहत..
फर्जी तरीके से नक्शा पास कर कर अस्पताल बनाया
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के अवैध रूप से बने एफआई अस्पताल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज (शुक्रवार) एलडीए ने शुरू कर दी। एलडीए ने बीते साल 24 दिसंबर को ही अस्पताल सील किया था। बुधवार और गुरुवार को अस्पताल की सील खोलकर भीतर रखे सामान को निकालने की छूट दी गई थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे एलडीए का प्रवर्तन दस्ता भारी भरकम मशीनें लेकर कैसरबाग के कैंट रोड स्थित एफआई अस्पताल पहुंचा और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। एफआई अस्पताल में मुख्तार अंसारी का अपराध से कमाया गया रुपया लगा है। बिल्डर सिराज और उसके भाई मोनिस समेत तमाम लोगों के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज है। एलडीए अफसरों का आरोप है कि बिल्डर सिराज अहमद ने फर्जी तरीके से नक्शा पास कर कर अस्पताल बनाया है।
Read more : जुबिन के भजन में डूबे PM मोदी,कहा.. “भजन दिल को छू लेने वाला है”
एफआई हॉस्पिटल पर अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई..
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का हथौड़ा लगातार चल रहा है। वहीं लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित एफआई टावर के बगल में बने एफआई हॉस्पिटल पर अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने को मिल रही है। इस हॉस्पिटल की तस्वीर कभी मरीजों के भर्ती होने और इलाज के रूप में देखी जाती थी। लेकिन अब यह हॉस्पिटल केवल और केवल खंडहर इमारत के रूप में ही रह गई है।