Delhi University:दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि का ऐलान कर दिया है.वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया 3 जून से शुरु हो जाएगी और इसकी अंतिम तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा.आवेदन केवल ऑनलाइन sol.du.ac.in पर ही स्वीकार किया जाएगा।

Read More:जिला मजिस्ट्रेट ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे तापमान के चलते पशुओं को लेकर किया बड़ा बदलाव
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सूचना है.दिल्ली विश्वविद्यालय एसओएल में स्नातक स्तर, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएलआईएससी, एमएलआईएससी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया को 3 जून 2024 से शुरू कर दिया जाएगा.एडमिशन के शुरुआत की सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।इस तरह से जो भी उम्मीदवार इस विश्वविद्यालय के अलग-अलग कोर्सों में प्रवेश की इच्छा रखते हैं…वे 3 जून से आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Read More:कैसी होगी राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म की शुरुआत? अब तक बिके कितने टिकट?
पात्रता एवं मापदंड
दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है.प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जाएगा.सामान्य श्रेणी के छात्रों को कम से कम 12वीं में 45 प्रतिशत अंक, ओबीसी को 40.5 प्रतिशत और एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों को केवल 12वीं कक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

Read More:‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर UAPA में करेंगे संशोधन’ शशि थरूर का बड़ा ऐलान
सीयूईटी में सीट आवंटित होने पर एडमिशन कर सकेंगे रद्द
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल ने छात्रों की सुविधा के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है.इसके अनुसार यदि कोई छात्र की सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किसी अन्य कॉलेज में सीट आवंटित होती है तो उसे अपना प्रवेश रद्द करवाने का विकल्प होगा.ऐसे मामले में प्रवेश रद्द कराने पर पूरी फीस वापस की जाएगी।इस बार डीयू एसओएल ने सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विशेष छूट का ऐलान किया है.विश्वविद्यालय की ओर से ये छूट दी गई है कि,एडमिशन लेने वाले इन छात्रों को फीस में 25 से 75 फीसदी की बचत होगी, जो कोर्स के आधार पर निर्धारित की जाएगी.विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।