Delhi election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे के ऊपर लगातार हमलावर बने हुए हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने की जंग में एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं जिसमें अब तेजी देखी गई है।दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव 5 फरवरी को होना है उसके बाद 8 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से परिणामों की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली का जोरदार चुनावी रण
इंडिया गठबंधन में शामिल रहे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहें एकदम जुदा हो चुकी हैं।लोकसभा चुनाव 2024 साथ में लड़ने वाली यह दोनों पार्टियां दिल्ली के चुनावी मैदान में अपना अलग-अलग दावा ठोक रही हैं।इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदम पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के ऊपर बड़ा हमला बोला है जहां उन्होंने दिल्ली में इंडिया गठबंधन का गणित क्या है यह भी समझाने की कोशिश की है।
Raed more : Delhi-NCR Weather:दिल्ली में मौसम का डबल अटैक! घने कोहरे और बारिश से यातायात पर असर
कांग्रेस ने BJP से AAP की सुपारी ली है-अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि,दिल्ली में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से तो लड़ रही है लेकिन बीजेपी से नहीं लड़ रही ये ठीक नहीं है।अरविंद केजरीवाल ने कहा,कांग्रेस ने दिल्ली में बीजेपी से आम आदमी पार्टी के खिलाफ सुपारी ली है।
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने हमारे खिलाफ उपराज्यपाल से शिकायत की है कि,अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करो।केजरीवाल ने कहा,कांग्रेस दिल्ली में केवल आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है वो बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ रही है।बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने के लिए लड़ रही दिल्ली की जनता इस अपवित्र गठबंधन को जवाब देगी।
“कांग्रेस AAP से लड़ रही लेकिन बीजेपी से नहीं लड़ रही”
बीते कई दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस की राहें अलग-अलग दिखाई देने पर इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों के प्रमुखों ने कांग्रेस के ऊपर सवाल उठाए हैं जिसको लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के लिए कहा,यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और एनडीए को टक्कर देने के लिए बना था।दिल्ली के चुनाव अलग हैं और महाराष्ट्र के अलग थे ।
केजरीवाल ने कहा,हरियाणा में हमने अलग-अलग चुनाव लड़ा लेकिन हमने वहां कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोला हम वहां बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे थे लेकिन दिल्ली में आप देखिए कांग्रेस हमारे खिलाफ तो लड़ रही है लेकिन बीजेपी से नहीं लड़ रही यह ठीक नहीं है।मैं इतना कहता हूं इंडिया गठबंधन की जो भी पार्टियां हैं उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए।