Delhi Shahdara Murder: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंदियों पर हैं राजधानी में अपराधी कानून व्यवस्था का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली का शाहदरा (Shahdara) इलाका आज सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा में मार्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।इस दौरान बदमाशों ने करीब 8 से 9 राउंड फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read More: Delhi में ट्रिपल मर्डर: मां, बाप और बेटी की हत्या,तीनों को धारदार हथियार से काटा
सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी
शाहदरा (Shahdara) के थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि,पीसीआर कॉल के जरिए एक शख्स को गोली मारे जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे गोलीबारी में सुनील जैन नामक व्यापारी गोलीबारी में घायल हो गए जो यमुना स्पोर्ट कॉम्पलेक्स (Yamuna Sports Complex) में मार्निंग वॉक के बाद अपने घर जा रहे थे जिनको बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया मामले की जांच के लिए क्राइम टीम मौके पर पहुंची आगे की जांच जारी है।
पूर्व सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री पर साधा निशाना
दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) में दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने लिखा कि,अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया,दिल्ली को जंगलराज बना दिया राजधानी में चारों तरफ लोग दहशत में जी रहे हैं।बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही इसके लिए दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
Read More: Farmer Protest: Delhi कूच कर रहे किसानों ने तोड़ा बैरिकेड, संसद भवन को घेरने के लिए बढ़ रहे आगे
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा कि,क्राइम कैपिटल शाहदरा (Shahdara) जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोककर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।बताया जा रहा है कि,बदमाशों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की और सारी गोलियां संजय जैन को लगी हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी बेलगाम
आपको बता दें कि,दिल्ली में अपराधी आए दिन बिना किसी वजह के किसी को भी गोली से उड़ा दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्र सरकार (Central Government) को जिम्मेदार ठहराती है इसके जवाब में बीजेपी दिल्ली सरकार को अपने निशाने पर लेती रही है लेकिन अपराधी बेलगाम होकर किसी की भी जान लेने में पीछे हटते नहीं दिखाई देते हैं।
Read More: Delhi Chunav से पहले BJP की पदयात्रा की तैयारी, 2 बार मिली हार से सबक लेकर बदली रणनीति