उ0प्र (कुशीनगर): संवाददाता – ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2023 को सुकरौली बन्चरा जाने वाले मार्ग के भरवा के बगीचे मे अज्ञात पुरुष का शव पाया गया था।
जिसको पुलिस अपने कब्ज़े मे लेकर उसके शिनाख्त की कार्यवाही कर रही थी कि दिनांक 29.07.23 को वादी मुकदमा नूरुल होदा पुत्र गफूर शेख निवासी डुमरी स्वांगी पट्टी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि सुकरौली बगीचे मे मिला शव मेरे लड़के सफीउल होदा का है। जिसकी किसी ने हत्या करके उसके शव को सुकरौली मे फेक दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 494/2023 धारा 302/201/435 भा. द. वि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्र0 नि0 हाटा द्वारा ग्रहण कर प्रारम्भ किया गया ।
अवैध संबंध के चलते हुई हत्या

विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश मे आया कि ग्राम डुमरी स्वांगी पट्टी की एक लड़की का अबैध सम्बन्ध मृतक सफीउल होदा से था जो उक्त लड़की का आपत्ति जनक वीडियो व फोटो अपने मोबाइल मे बना लिया था एवं उसी को दिखाकर उसके द्वारा लड़की के साथ बार बार शारीरीक सम्बन्ध बनाता था। इसी से तंग आकर लड़की तथा लड़की के परिजन अपने कुछ रिश्तेदार के संग मिलकर एक योजना के तहत दिनांक 27.07.2023 को शाम को प्लान के मुताविक लड़की का पिता अपने लड़का मृतक सफीउलहोदा को भरवा के बगीचे मे ले गया। जहां पर लड़की व लड़की के परिजन पहले से मौके पर छिपे हुए थे , तथा वहीं पर उक्त लोगो द्वारा मृतक के सिर व चेहरे पर घर से लाये गये कुदाल के बेट डण्डे से जान से मारने की नियत से लगातार वार किया गया।
read more: इमरान खान कार्यकाल पूरा करते तो पाकिस्तान हो जाता बर्बाद – PTI अधिकारी
पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिससे मृतक की वहीं पर मृत्यु हो गयी तथा मृतक का मोबाइल निकालकर जिसमे लड़की की आपत्ति जनक वीडियो व फोटो थी उसे तोड़कर तथा डण्डे के साथ नहर के पश्चिमी पटरी पर फेक दिया गया तथा वहां से उसी टैम्पो मे बैठकर भुजौली नहर पुल पर आये। टैम्पो को उसी टैम्पो का तेल निकालकर उसमे आग लगाकर टैम्पो को नहर मे धक्का देकर ढकेल दिया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद कुदाल के बेंट का डण्डा व मृतक की मोबाइल व मृतक का टैम्पो बरामद करते हुए घटना मे सम्मलित 05 नफर अभियुक्तो को गिरप्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।