Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 हजार करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।ड्रग सिंडिकेट के तार कांग्रेस के एक नेता से जुड़े हुए हैं पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि,ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल (Tushar Goyal) दिल्ली कांग्रेस प्रदेश की आरटीआई सेल (RTI cell) का चेयरमैन रह चुका है तुषार गोयल ने सोशल मीडिया पर डिक्की गोयल नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी है सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी देखी गई हैं।
ड्रग्स सिंडिकेट में पुलिस का बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस (Delhi Police Special Cell) की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली के महरौली से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार हुए लोगों ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में कोकीन बेचने की योजना बनाई थी।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि,मुख्य आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रुप में हुई है इसके अलावा कुर्ला पश्चिम से कोकीन खरीदने वाले भरत जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य आरोपी तुषार गोयल की हुई गिरफ्तारी
तुषार गोयल,हिमांशु और औरंगजेब के पास से पुलिस ने करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की है पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी उस समय की जब रिसीवर को कोकीन देने के लिए आरोपी महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे।दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पूछताछ में तुषार गोयल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसने पुलिस को बताया है कि,वह यूथ कांग्रेस का सदस्य रह चुका है 2002 में वो यूथ कांग्रेस का सदस्य था इसके बाद साल 2022 में दिल्ली कांग्रेस की आरटीआई सेल का भी हेड रह चुका है दिल्ली पुलिस अब तुषार गोयल के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
Read More: Bihar में RJD नेता पंकज यादव को बदमाशों ने मारी गोली,मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हमला
ड्रग टेरर एंगल में पुलिस की जांच जारी
40 वर्षीय तुषार गोयल (Tushar Goyal) ने आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी उसके पिता दिल्ली में तुषार पब्लिकेशन और ट्यूलिप पब्लिकेशन के मालिक हैं तुषार गोयल ने 2008 में शादी के बाद देह व्यापार का काम शुरु किया इस दौरान उसकी मुलाकात दुबई के एक गिरोह से हुई जिसके जरिए वह ड्रग तस्करों के संपर्क में आ गया और यहीं से उसने ड्रग का धंधा भी शुरु कर दिया और ड्रग तस्करों के साथ शामिल हो गया।दिल्ली पुलिस को इसकी भनक अगस्त में लगी और 2 महीने में उसके गिरोह को ढूढ़ निकाला।दिल्ली पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि,इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन किस वजह से मंगाई गई थी इसकी जांच पुलिस कर रही है पुलिस मामले में ड्रग टेरर के एंगल से भी जांच कर रही है।