- DMRC ने उठाया पढ़ाई का जिम्मा
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो ट्रेन में लापरवाही का शिकार हुई महिला की मौत के मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मृतका के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.डीएमआरसी की तरफ से महिला के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.हालांकि अब तक डीएमआरसी ट्रेन हादसे में मौत पर 5 लाख रुपये का मुआवजा देती थी लेकिन इस घटना के बाद मुआवजा राशि को बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है.डीएमआरसी की ओर से ये अतिरिक्त मदद महिला की मौत के बाद उसके दो छोटे बच्चों के भविष्य के लिए दी जाएगी।
Read more : Bigg Boss 17 में इन कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाई, मचा बवाल
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर गंवाई थी जान
आपको बता दें कि,14 दिसंबर को दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की साड़ी मेट्रो के गेट पर फंस गई थी.इससे महिला काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर घसीटती रही यात्री इस दौरान चिल्लाते रहे लेकिन मेट्रो नहीं रूकी और अगले स्टेशन पर गेट से टकराने पर महिला ट्रैक पर आ गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई थी.गंभीर रुप से चोट लगने के कारण महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां कोमा में आने के बाद 16 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी।
परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हादसे की जांच करने के आदेश दिए थे और इसकी जिम्मेदारी कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी को दी थी.मेट्रो ट्रेन हादसे का शिकार हुई महिला को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये दिए जाने थे जो उसके परिजनों के भविष्य के लिए दिया जाना था. मेट्रो रेलवे रुल्स 2017 के अनुसार मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है.इसके अलावा मानवीय मदद के तौर पर 10 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाने का प्रावधान है.चूंकि मृतक महिला के बच्चे अभी नाबालिग हैं,ऐसे में ये धनराशि किसे दी जाएगी इसके लिए कानूनी उत्तराधिकारी की तलाश की जा रही है।
मृतक महिला के दोनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी डीएमआरसी ने उठाने का फैसला लिया है.इसके लिए अधिकारियों की एक टीम गठित हुई है.केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली मेट्रो मैनेजमेंट को बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का निर्देश दिया था।