दिल्ली : सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने बड़ी घोषणा करते हुए हुडा सिटी सेंटर के नाम में बदलाव कर दिया है। अब से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन की नई पहचान ”गुरुग्राम सिटी सेंटर” के तौर पर होगी।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से किये गए ट्वीट कर कहा गया कि, ‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किये जाने को लेकर फैसला लिया गया है। इसी के मुताबिक, सभी के मुताबिक सभी दस्तावेजों, साइनेज और अनाउसमेंट तथा अन्य चीजों में नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और फिर इसी के मुताबिक हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन किया जाएगा।’
सेंट्रल गवर्मेट और हरियाणा सरकार आग्रह पर लिया गया फैसला
प्राप्त जानकारी के अनुसार , हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलने को लेकर सेंट्रल गवर्मेट और हरियाणा सरकार दोनों की तरफ से की अनुरोध किया गया था। जिसपर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस प्रस्ताव को हुए हुडा सिटी सेंटर के नाम में बदलाव किया है।
READ MORE : गर्लफ्रेंड के प्यार में पति ने पत्नी की काटी नाक, जेब में लेकर हुआ फरार
इन मेट्रो स्टेशनों के भी बदले गए नाम
मेट्रो स्टेशन के नाम में बदलाव करने के साथ ही अब आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में भी नाम को बदलने की क्रिया की शुरुआत कर दी गयी है। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि, यह पहला मौक़ा नहीं है जब किसी मेट्रो स्टेशन के नाम में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी साल 2019 में ब्लू लाइन के प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम में बदलाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन किया गया था , इसके अलावा इसी वर्ष येलो लाइन पर जहांगीरपुरी के मुकरबा चौक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलाव करते हुए शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक कर दिया गया था।
दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने की दी इजाजत
बीते कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो ने शराब को लेकर बड़ा फैसला देते हुए, दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने की इजाजत दी। इस फैसले के बाद अब दिल्ली मेट्रो में सीलबंद शराब की दो बोतलें को लेकर सफर किया जा सकेगा। वही इस आदेश के बाद मेट्रो अधिकारियो लोगों को स्पष्ट करते हुए कहा कि, यह आदेश दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन की तरफ से दिया गया है। ऐसे में शराब की दो बोतलें लेकर उत्तर प्रदेश (यूपी) के नोएडा में सफर करने वाले यात्री मुश्किल में फंस सकते हैं।