Delhi: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां पर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक शख्स गिर था. जिसको बाहर निकालने के लिए दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच हुई थी. आज दोपहर लगभग 3 बजे बोरवेल में गिरे युवक को बाहर निकाला गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाहर निकालने के वह शख्स मृत पाया गया. फिलहाल शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जबतक युवक बाहर नहीं आया था, तब तक यह संशय बना हुआ था कि आखिर बोरवेल में अंदर है कौन.
Read More: Auraiya: पेपर खराब होने पर युवक ने की आत्महत्या
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दी जानकारी
इस मामले पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने TWEET कर जानकारी दी है. उन्होंने X पर अपने हैंडल से लिखा है कि ‘बोरवेल फंसे व्यक्ति की मौत हो गयी है.बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है. ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे. प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे. वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे – इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी. मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया.
जल बोर्ड की लापरवारी आई सामने
दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात लगभग 1.15 पर पीसीआर कॉल आई थी. जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि कोई शख्स चोरी करने आया था जो बोरवेल में गिर गया है. पुलिस के मुताबिक बोरवेल खुला हुआ था. अब गिरने वाला शख्स कौन है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मौके पर फायर टेंडर की पांच गाड़ियां मौजूद थी. फायर विभाग के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई थी. ये बोरवेल जल बोर्ड का है. बोरवेल का चोड़ाई एक से डेढ़ फीट का है. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम हर संभव कोशिश कर रही है कि बोरवेल के समांतर एक टनल खोदी जाए और उसके जरिए बच्चे को निकाला जाए. इस मामले में जल बोर्ड की लापरवारी सामने आई है.
Read More: संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को कोर्ट ने 4 दिन की CBI हिरासत में भेजा