Delhi Excise Policy Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था, और उन्होंने इसे चुनौती दी थी। हालांकि, इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। इस विवाद में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को भी गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में 29 जुलाई को अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई थी।
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था।दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में CBI द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही माना. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वो जमानत के लिए निचली अदालत जा सकते हैं।
‘केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार’
CBI की ओर से विशेष वकील डीपी सिंह पैरवी की थी। वहीं, केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन और अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखी थी। सीबीआई ने कहा था कि केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बिना मामले की जांच नहीं की जा सकती थी।
एक महीने के भीतर हमने चार्जशीट दाखिल कर दी।सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। कोर्ट ने केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, BRS नेता के कविता समेत बाकी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ाई थी।
Read more : Delhi Excise Policy Case:अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज आएगा बड़ा फैसला..
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी
एक महीने के भीतर हमने चार्जशीट दाखिल कर दी।सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। कोर्ट ने केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, BRS नेता के कविता समेत बाकी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ाई थी।
ईडी मामले में मिल चुकी है अंतरिम जमानत
बता दें कि मनी लॉड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
Read more : Article 370 हटाने की पांचवीं वर्षगांठ; जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई, हाई अलर्ट जारी
21 मार्च को किया था गिरफ्तार
कोर्ट ने दोनों ही याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि ED मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली हुई है. अगर आज अरविंद केजरीवाल को CBI मामले में भी दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर आ जाते।