Delhi CM Office Controversy:देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है।बताया जा रहा है कि अवैध इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के सीएम ऑफिस (CMO) की ओर से आरोप भी लगाया गया है कि बीजेपी के इशारे पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जबरन सीएम आतिशी ( Atishi Marlena) का सामान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से बाहर निकाला है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 4 अक्टूबर को आवास खाली किया था। दो दिन पहले ही आतिशी इसमें रहने आईं। जिसके बाद ही पीडब्ल्यूडी ने ये कर्रवाई की है।
Read more : Gujarat:नवरात्रि पर फिर से हैवानियत,किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपियों की तलाश जारी..
CMO ने LG और BJP पर लगाए आरोप
वहीं CMO ने कहा कि -“एलजी (LG)की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है।”
Read more : Lakhimpur Kheri में BJP MLA को वकील ने जमकर पीटा,समर्थकों ने बरसाए लात,वीडियो वायरल
आवास सील होने पर बीजेपी का बयान आया सामने
आपको बता दें कि आवास सील होने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का एक बयान सामने आया है । जिसमें उन्होनें कहा है कि – ‘अरविंद केजरीवाल आखिर आपके पाप का घड़ा भर ही गया। आखिर आपका भ्रष्टाचारी शीशमहल सील हो ही गया।
आज सुबह ही भारतीय जनता पार्टी(BJP)ने मांग की थी कि वो भ्रष्टाचारी शीशमहल जिसका सैंक्शन प्लान पास नहीं हुआ, जिसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला, उसमें आखिरकार आप कैसे रह रहे थे। आप रह रहे थे, लेकन कैसे आप चोर दरवाजे से खड़ाऊ मुख्यमंत्री को घुसाना चाहते थे। उस बंगले के अंदर आखिर कौन से राज दफ्न हैं जो नियमों का उल्लंघन कर बिना सरकारी विभाग को चाबी दिए घुसने का प्रयास कर रहे थे। सारी दिल्ली जानती है कि बंगला आपके कब्जे में था।’
Read more : J&K के अनंतनाग में सेना के 2 जवानों को आतंकियों ने बनाया बंधक,अपह्रत किए 1 जवान का पुलिस ने बरामद किया शव
संजय सिंह ने BJP पर लगाया आरोप
इस बीच संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि -” बीजेपी केजरीवाल के बंगला खाली करने के दस्तावेजी सबूत होने के बावजूद इस मुद्दे पर झूठ फैला रही है। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आतिशी ने बंगले में शिविर कार्यालय में एक बैठक की लेकिन बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों को हटा दिया गया। प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अधिकारियों ने भाजपा के दबाव में आतिशी को मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया है।