Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बढ़ते स्तर को लेकर सर्दियों के आगमन से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आप ने अपने पड़ोसी राज्यों हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भाजपा सरकारों पर प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी का आरोप लगाया है. आप का कहना है कि इन राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण के मसले पर आप और भाजपा के बीच यह राजनीतिक जंग कोई नई बात नहीं है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप मढ़ती रही हैं, लेकिन आम जनता के लिए यह समस्या हर साल विकराल रूप लेती जा रही है.
Read More: Jammu Kashmir में 10 साल बाद नई सरकार का गठन, Omar Abdullah ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप
आप के वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह (Jasmine Shah) ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के पीछे हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब में, जहां आप की सरकार है, पराली जलाने की घटनाओं में 27% की कमी आई है, जबकि हरियाणा में 23% और उत्तर प्रदेश में 71% की वृद्धि दर्ज की गई है.
जस्मिन शाह ने कहा, “पंजाब और दिल्ली की सरकारें प्रदूषण कम करने के लिए सक्रिय हैं, जबकि भाजपा शासित राज्य इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे.”शाह ने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने दिल्ली की तरह कोई विंटर एक्शन प्लान नहीं बनाया है, जो सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने में मदद कर सके. उनका दावा है कि यह भाजपा की निष्क्रियता का परिणाम है कि दिल्ली का प्रदूषण स्तर हर साल सर्दियों में खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है.
बीजेपी का आप पर पलटवार
वहीं, आप के इन आरोपों पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता (Anil Gupta) और अधिवक्ता न्योमा गुप्ता ने कहा कि आप नेता पंजाब की सरकार की विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली और उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना है, और इस पर रोक लगाने में पंजाब की आप सरकार असफल रही है. भाजपा प्रवक्ताओं ने जस्मिन शाह के दावों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर जनता को गुमराह कर रही है. उनका कहना है कि शाह ने एक अज्ञात रिपोर्ट का हवाला दिया है, और यह एक स्थापित भौगोलिक तथ्य है कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से आने वाली हवाएं दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ाती हैं.
Read More: Nayab Singh Saini चुने गए विधायक दल के नेता,17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
पराली जलाने को लेकर तकरार जारी
आपको बता दे कि पराली जलाने का मुद्दा हर साल दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर विवाद का विषय बनता है. जहां आप का दावा है कि उसने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर काबू पाया है, वहीं भाजपा का कहना है कि आप की सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. दिल्ली सरकार ने पहले भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे कि ऑड-ईवन योजना और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP), लेकिन हर साल सर्दियों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है.
Read More: हरियाणा में Nayab Singh Saini की ताजपोशी आज, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल