Loksabha Election 2024:अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के नाम बदले जाने के दावे पर कहा,चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के नाम बदलकर वेबसाइट पर पोस्ट किए हैं.मैं अपने पड़ोसी को बताना चाहता हूं कि,नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है.अगल कल हम चीन के कुछ प्रांतों और कुछ राज्यों के नाम बदल देंगे तो ऐसा करने से क्या वो इलाके भारत का हिस्सा बन जाएंगे?हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेगा तो आज भारत उसे जवाब देने की ताकत रखता है।
Read More:दिल्ली HC से केजरीवाल को झटका,गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका की खारिज
रक्षा मंत्री ने चीन को दिया कड़ा जवाब
आपको बता दें कि,रक्षामंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में अरुणाचल प्रदेश पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार तापिर गाओ के समर्थन में रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने कहा,अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है 30 स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी।रक्षा मंत्री ने कहा,हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई हमारे आत्म सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो भारत इसका कड़ा जवाब देने की क्षमता रखता है।
Read More:America में फिर एक भारतीय छात्र की मौत, महीने भर से था लापता,अब मिली लाश…
चीन के दावे को भारत ने किया खारिज
गौरतलब है कि,भारत ने इस महीने की शुरुआत में ही चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के नाम बदलने को मूर्खतापूर्ण बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था और ये भी कहा था कि,ऐसा करने से वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा.अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था,है और रहेगा।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि,ये उत्तर-पूर्वी राज्य भारत का अभिन्न अंग है इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर में सूर्य की पहली किरणों की तरह केंद्र सरकार के विकास कार्य तेजी से पहुंच रहे हैं।
Read More:DGP का निर्देश-मानसिक रूप से परेशान और नशेड़ी पुलिसकर्मियों को शस्त्र देकर न कराएं ड्यूटी
पीएम मोदी ने देश की आंतरिक सीमा सुरक्षा को लेकर बताया था कि,म्यांमार से मिजोरम में घुसपैठ के मुद्दे को पड़ोसी देश के अधिकारियों के सामने उठाया गया है क्योंकि इसका सीधा प्रभाव भारत और विशेष रुप से पूर्वोत्तर राज्यों पर पड़ता है.पीएम मोदी ने कहा,घुसपैठ रोकने और हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।