Indian student murdered : भारतीय छात्रों की लगातार एक के बाद एक की मौत का वाकया सामने आ रहा है। ऐसे में अभिभावकों के मन में अजीब डर का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं इसे देख कर ऐसा लग रहा है की मानो विदेशों में भारतीय छात्र सुरक्षित नहीं हैं।आए दिन ऐसे दर्दनाक मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में कई भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में एक ओर मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है।जहां भारतीय छात्रों के बीच झगड़े के दौरान 22 वर्षीय एमटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में भारतीय मूल के दो भाइयों की तलाश कर रही है। मृतक छात्र की पहचान नवजीत संधू के रूप में हुई है।
Read more : लोकसभा चुनाव के बीच ग्रामीणों ने मताधिकार का बहिष्कार करने का किया ऐलान..
छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई
वहीं इस घटना के बारें में करनाल में संधू के रिश्तेदार यशवीर ने कहा कि – संधू ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके चलते एक अन्य छात्र ने चाकू से उन पर हमला किया। यशवीर ने आगे कहा, ‘‘नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उन्हें अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था क्योंकि नवजीत के पास कार थी। जब उनका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने चीखने की आवाजें सुनीं और देखा कि वहां हाथापाई हो रही है। जब नवजीत ने झगड़ा न करने को कहते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके सीने पर चाकू से हमला किया गया।”
Read more : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,सूर्यकुमार ने खेली शतकीय पारी..
नवजीत के साथ मौजूद उनके दोस्त को भी चोटें आई
उन्होंने कहा कि नवजीत की तरह आरोपी भी करनाल का ही रहने वाला है। यशवीर ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार को रविवार सुबह मिली। उन्होंने बताया कि नवजीत के साथ मौजूद उनके दोस्त को भी चोटें आईं हैं। परिवार सदमे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नवजीत एक प्रतिभाशाली छात्र थे और वह जुलाई में छुट्टियां बिताने अपने परिवार के पास आने वाले थे।”
Read more : इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होंगी बारिश, जानें IMD का अपडेट…
अभिजीत और रॉबिन गार्टन की तलाश की जा रही
इस बीच, विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि वह दो लोगों के विवरण और तस्वीरें जारी कर रहे हैं, जिन्हें मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व के ऑरमंड में हुई चाकू मारने की घटना के बाद से तलाशा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि भारतीय मूल के आरोपियों – अभिजीत और रॉबिन गार्टन की तलाश की जा रही है।