सुल्तानपुर संवाददाता: Ashutosh Srivastava
Sultanpur: सुल्तानपुर कारागार में दो बंदियों की संदिग्ध अवस्था में मौत का प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अंबेडकर उत्थान समिति के बैनर तले आज परिवार डीएम ऑफिस पहुंचा और जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ ₹50 लाख मुआवजे की मांग किया। इस बाबत एक शिकायती पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को भेजा है।
read more: कयासों पर लगा विराम, राजस्थान में सीएम के नाम का हुआ ऐलान
जेल प्रशासन ने इसे सुसाइड बताया
दरअसल आपको बता दे कि अमेठी के जामो थाना अंतर्गत लोरिकपुर गांव निवासी विजय पासी और मनोज रैदास की बीते 21 जून को जिला कारागार सुल्तानपुर में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी। जेल प्रशासन ने इसे सुसाइड बताया था। लेकिन 2 दिसंबर को सीजेएम सपना त्रिपाठी की न्यायिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद से ये मामला तूल पकड़ गया है। दो दिन पूर्व आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जेल प्रशासन को दोषी ठहराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाया था। उन्होंने एफआईआर नहीं होने पर लखनऊ में प्रदर्शन की बात कही थी।
परिवार वाले दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे
अब आज अंबेडकर उत्थान समिति के बैनर तले दोनों बंदियों के परिवार वाले दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए आरोपी जेल प्रशासन पर एफआईआर की मांग किया। दोनों बंदियों के परिवार वालों ने 50-50 लाख मुआवजे की मांग किया है। परिवार द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि एक सप्ताह में जेल प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा।
read more: JNU कैंपस में विरोध प्रदर्शन,बैनर-पोस्टर पर प्रतिबंध,उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना