Ludhiana Nihang Viral Video:पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता पर दिनदहाड़े हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। वहीं लुधियाना शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर सिविल अस्पताल के बाहर कातिलाना हमला किया गया है।इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हुए शिवसेना नेता संदीप थापर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शिवसेना नेता संदीप थापर के ऊपर जानलेवा हमला सिविल अस्पताल के बाहर हुआ। शिवसेना अपने गनर के साथ सिविल अस्पताल में संचालित होने वाले संवेदना ट्रस्ट के कार्यक्रम में पहुंचे थे। ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में पहुंचे थापर पर निहंग बने आरोपियों ने हमला बोला दिया।
Read more :Assam में भीषण बाढ़ ,21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित,स्कूल-कॉलेज बंद
गनमैन बना रहा मूकदर्शक
लुधियाना में शिवसेना नेता के ऊपर हुए हमले का वीडियो भी सामने आए है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें निहंगों के वेश में आए हमलावर शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा के ऊपर हमला बोल रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह हुई।
यह घटना सिविल अस्पताल के पास हुई। हमलावरों ने समागम से बाहर निकलते ही थापर पर हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपी संदीप थापर की स्कूटी से ही फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक संदीप थापर उर्फ गोरा हमेशा गनमैन लेकर चलते हैं, मगर हमले के दौरान वह मूकदर्शक बना रहा। वहां मौजूद लोगों ने शिवसेना नेता को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
Read more :NEET PG 2024: परीक्षा तिथि की हुई घोषणा, 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी
सिविल अस्पताल में भर्ती कराया
लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निहंगों के वेश में आए हमलावर संदीप थापर पर हमला कर रहे हैं। यह घटना शुक्रवार सुबह सिविल अस्पताल के पास हुई।
हमलावरों ने समागम से बाहर निकलते ही थापर पर हमला कर दिया और फिर उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गए।हमले के दौरान संदीप थापर के गनमैन ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और मूकदर्शक बना रहा। हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल थापर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
Read more :Jio, Airtel और अब Vi ने बढ़ाई कीमत,तो अब जानें कितने रुपये का करना होगा रिचार्ज ?
शिवसेना नेता पर हमले की वजह क्या है?
आपको बता दें कि थापर पर हमले की वजह उनके खालिस्तान के खिलाफ उनके बयान माने जा रहे हैं। वह अक्सर ही इस तरह के बयान देते रहते हैं। किसान आंदोलन के खिलाफ भी उन्होंने बयानबाजी की थी। हैरानी की बात यह है कि हमले के समय थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था, लेकिन फिर भी वह उन पर हमला होने से नहीं रोक सका। बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता को काफी समय से धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद उनको गनमैन मुहैया कराया गया था।