लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: चिनहट से 14 दिन से लापता युवक का शव बुधवार सुबह पेपर मिल इलाके के प्लॉट में मिला। शव कई दिन पुराना होने से सड़ चुका था। चिनहट पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी था।
चिनहट के गणेशपुर रहमानपुर निवासी फरहान ने बताया कि छोटा भाई शहबान आलम (24) कबाड़ का काम करता था। बीते पांच जुलाई को सबुह वह अचानक घर से कहीं चला गया। काफी खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। सात जुलाई को चिनहट थाने में शहबान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह महानगर थाने से फोन आया, उन्होंने पेपर मिल कॉलोनी के पास खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी।
Read more: रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मौके पर पहुंचकर शव की पहचान भाई शहबान आलम के रूप में की। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक शहबान नशे का आदी था। नशा मुक्ति केंद्र में उसका इलाज भी हुआ था। शुरुआती जांच में नशे के चलते मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।