जनपद मैनपुरी : संवाददाता अमर जीत सिंह
जनपद मैनपुरी : जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय सनसनी फैल गई घटना जिस समय घर में युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटकते मिले। दोनों शव देखते ही हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतार पंचायत नामा की कार्रवाई कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक साथ दोनों की हुई मौत गांव में हड़कंप मच गया है मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Read more : अगर आप Dog Lover हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है..
परिजन इसका विरोध कर रहे..
मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा चौकी क्षेत्र के ग़ड़ारा गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ़ महात्मा की 20 वर्षीय बेटी बनारसी और हाकीम सिंह यादव के 20 वर्षीय पुत्र विवेक का शव हकीम सिंह यादव के घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि विवेक और बनारसी में काफी समय से प्रेम प्रसंग चले आ रहे थे दोनों ही प्रेमी युगल एक ही यादव समाज के थे। मृतक विवेक घर से बाहर रहकर वाहन चलाने की नौकरी कर रहा था जो अभी हाल फिलहाल में 4 से 5 दिन पूर्व ही अपने घर आया था।
वही गांव में लोग दबी जुवां में चर्चा कर थे कि की दोनों युवक और युवती एक ही समाज के थे जिनके घर आपस में एक दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। हालांकि प्रेम प्रसंग गांव से जुडा होने और गांव रूपी रिश्ते को देखते हुए परिजन इसका विरोध कर रहे थे।
Read more : प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा : सीएम योगी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की
वहीं मृतिका बनारसी की मां केशा ने आरोप लगाते हुए बताया कल रात घर से ही उसकी बेटी घर चली गयी थी उसे लगता है यह लोग भी उसकी बेटी को घर से ले गए और उसको ले जाकर मार डाला।उसको लग रहा है या तो आपस में उन लोगों ने फांसी लगाली या दोनों को पकड़ कर मार डाला। वह सवेरे 4 बजे जागी तो उसने देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं थी सुबह होने पर जानकारी मिली उसकी बेटी का शव गाँव के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। यह जांच का विषय है।
वहीं पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामले पर एसपी विनोद कुमार नें बताया प्रकरण संज्ञान में है पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।