Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली दो जुड़वा बहनों का एक लेटर इस समय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.ये लेटर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है जो काफी भावुक कर देने वाला है.दरअसल,इन दोनों जुड़वा बहनों की उम्र 12 साल है जो अपने माता-पिता से दूर अपने चाचा-चाची के साथ रहती हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर में इन्होंने प्रार्थना की है कि,उनके माता-पिता का ट्रांसफर जयपुर कर दिया जाए ताकि दोनों बहनें अपने माता-पिता के साथ रह सकें।
Read More: Rajyasabha सीटों पर मतदान के बीच अखिलेश यादव का बड़ा खुलासा..
जुड़वा बहनों का पीएम को लिखा लेटर वायरल
राजस्थान में रहने वाली इन दोनों जुड़वा बहनों का नाम अर्चना और अर्चित है.दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए बताया कि,नौकरी करने के कारण उनके माता-पिता को उनसे दूर रहना पड़ता है,उन्हें माता-पिता की बहुत याद आती है इसलिए दोनों बहनों ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर उनका ट्रांसफर जयपुर में करने की अपील की है।
दोनों के माता-पिता अलग-अलग करते हैं नौकरी
आपको बता दें कि,12 साल की अर्चिता और अर्चना जुड़वा बहने हैं.उनके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं और अलग-अलग जगह पर रहते हैं.दोनों जिस जगह पर रहते हैं उन दोनों के जगह के बीच की दूरी 130 किलोमीटर है.एएओ के पद पर काम कर रहे दोनों बच्चियो के पापा देवपाल मीना चौहटन में सेवारत हैं जबकि उनकी मम्मी बालोतरा में शिक्षिका हैं.अर्चिता और अर्चना का घर जयपुर में है लेकिन अपने मम्मी-पापा के पास नहीं रह पाने के कारण दोनों अपने चाचा-चाची के साथ बांदीकुई में रहती हैं.जयपुर से बांदीकुई की दूरी 646 किलोमीटर है।
पीएम मोदी से की ट्रांसफर करने की अपील
बच्चियों ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में लिखा है कि,हमको अपने मम्मी-पापा की बहुत याद आती है उनके बिना हम पढ़ भी नहीं पाते हैं.दोनों बहनों ने आगे लिखा कि,हम चाहते हैं हमारे मम्मी-पापा दोनों का ट्रांसफर जयपुर हो जाए जिससे हम उनके साथ रह सकें और अपनी पढ़ाई कर सके।पीएम मोदी को लिखे लेटर में जुड़वा बहनों ने ड्राइंग की भी मदद ली है इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लिखा है…उन्होंने आगे लिखा कि,हम दोनों अपने मम्मी-पापा के साथ रहना चाहते हैं।
Read More: शरीर में Zinc बढ़ाने के लिए निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक