UP News:यूपी के सीतापुर में कठिना नदी की तलहटी को अपना ठिकाना बना चुके बाघ ने शनिवार देर रात एक शख्स पर हमला कर दिया।बाघ के हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं बाघ शख्स की काफी दूरी तक खींच कर ले गया।शख्स के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर शोर मचाने लगे।शोर सुनकर बाघ शख्स को छोड़ कर भाग गया।घायल शख्स को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाघ के हमले की सूचना पाकर वन।
विभाग के एसडीओ विकास यादव अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।यह पूरा मामला महोली कोतवाली इलाके के श्यामजीरा का है।बताते चले की बाघ पिछले करीब एक साल से कठिना नदी के किनारे बसा श्यामजीरा गांव में अपना ठिकाना बनाए हुए है।यह भी बताया जाता है की बाघ के साथ एक मादा बाघ सहित उसके दो बच्चे भी साथ में है।
Read more : जैसलमेर में Vayu Shakti 2024 में 100 से ज्यादा विमानों ने दिखाई ताकत..
बाघ नरेश को काफी दूरी तक खींच कर ले गया
बता दें कि जलालपुर निवासी नरेश शनिवार देर रात खेत देखकर अपने घर वापस आ रहा था इसी बीच नरेश खेत में शौच करने चला गया।बताते है की जब नरेश शौच कर रहा था तभी पास के ही गन्ने के खेत से एक बाघ निकलकर नरेश के ऊपर हमला कर दिया।इतना ही नही हमले के साथ बाघ नरेश को काफी दूरी तक खींच कर ले गया।
Read more : Haldwani हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क..
गंभीर रूप से घायल
शोर सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेत की तरफ़ शोर मचाते हुए भागे।इसी बीच बाघ नरेश को छोड़कर भाग गया।वही ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल नरेश को सथनीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने घायल नरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही सूचना पाकर महोली वन विभाग की टीम गांव पहुंची जहां ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित हो उठे वही पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नही माने जिसके बाद वन विभाग की टीम वापस चली आई।