Miss World 2024: भारत ने 28 साल बाद मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी की है. इस कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड 2024 के विजेता की घोषणा की गई. जिसमें चेक गणराज्य की सुंदरी क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में हुआ. क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 112 देशों की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर इस खिताम को अपने नाम करने में कामयाब रही. पिछले साल की विजेता कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को ताज पहनाया.
read more: Pakistan के 14वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी PM शहबाज शरीफ ने दी बधाई
कौन है क्रिस्टीना पिस्जकोवा ?
24 साल की क्रिस्टीना पिस्जकोवा एक छात्रा, स्वंयसेवी और अंतर्राष्ट्रीय मॉडल है. मॉडल के रुम में काम करते हुए उन्होंने कानून और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की है. क्रिस्टीना पिस्जकोवा को ट्रांसवर्स बांसुरी और वायलिन बजाना पसंद है. उन्हें संगीत और कला का भी शौक है. उन्होंने एक कला आकादमी में नौ साल भी बिताए है.
भारत ने 6 बार जीता प्रतिष्ठित खिताब
आपको बता दे कि भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. रीता फारिया के बाद ऐश्वर्या राय साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थी. फिर डायना हेडन ने साल 1997 में यह खिताब जीता था. युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 और मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई.
भारत ने 28 साल बाद प्रतियोगिता की मेजबानी की
वहीं इस बार भारत ने 28 साल बाद मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी की थी. भारत का प्रतिनिधित्व 22 साल की सिनी शेट्टी ने किया. सिनी शेट्टी मुंबई में पली-बढ़ी हैं. वे प्रतियोगिता की टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने में असफल रही. उन्होंने साल 2022 में ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड’ का ताज जीता था. रीता फारिया पहली भारतीय हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. साल 1966 में उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था.
Read more: PM मोदी ने Siliguri में सार्वजनिक रैली को किया संबोधित,TMC पर लगाया हेराफेरी का आरोप