- बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मिचौंग
- तमिलनाडु के चेन्नई मे 12 लोगो की मौत
- तमिलनाडु के सीएम एमके. स्टालिन ने बाढ़ क्षेत्रो का निरीक्षण
- मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकराकर पड़ा कमजोर
- मिचौंग तूफान से मरनों वाली संख्या पहुंची 17
Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से उठे तक्रवाती तूफान मिचौंग ने अपना असर दिखाना शुरु किया था। चक्रवाती तूफान मिचौंग और नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे देश भर के अधिकांश राज्यों में तेज हवाओं और बिजली गरज- तड़क के साथ भारी बारिश हुई थी। मिचौंग तूफान के चलते अधिकांश राज्यों में एका एक मौसम बदल गया था। दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश जानलेवा हो गई है। प्रदेश के तमाम हिस्सो में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें और कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। चक्रवाती तूफान मिचौंग ने खास तौर पर चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में भारी तबाही मचाई है।
भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर 2 बजकर 30 मिनट के बीच करीब 90 – 100 किलोमीटीर प्रति घंटे की रफ्तार से बापटला जिले के निकट दक्षिण आंध्रप्रदेश तट स टकराकर आगे बढ़ गया। आंध प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेजी से बारिश जारी है। माना जा रहा है कि तूफ़ान मिगजॉम के गुज़रने के दौरान 110 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी। अमरावती मौसम विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि मिचौंग अगले 4 घंटो में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।
Read More: Sonia गांधी मुझे नहीं बनाएंगी PM’,बेटी शमिष्ठा ने किताब में बताया सच
मिचौंग तूफान ने 17 लोगो की ली जान
भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग के कहर से 17 लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी से उठ चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु में दस्तक दी। इसका असर सबसे ज्यादा चेन्नई शहर मे देखा जा सकता है। चेन्नई में तेज हवाओं, गरज- चमक और बिजली तड़क के साथ भारी बारिश हुई थी। तमिलनाडु में तूफान से लोगो जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मिचौंग मगलवार को आंध्रप्रदेश तट टकराकर आगे की ओर बढ़ गया। मंगलवार, पांच दिसंबर को जारी एक विज्ञप्ति में, ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने कहा कि शहर में चक्रवात के कारण आई बाढ़ के कारण विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की मौत की सूचना है।
Read More: जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों ने ली जन सुराज की सदस्यता
110 किमी की रफ्तार से मचाई तबाही
बंगाल की खाड़ी से उठा भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग करीब 100-110 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया। भीषण तूफान मिचौंग से तमिलाडु और आंध्रप्रदेश में करोड़ो रुपये की जनहानि उठानी पड़ी है। चेन्नई के अधिकांश निचले स्तर के इलाके पानी में डूब गए है। इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में 70 से अधिक उड़ाने और लगभग 200 से अधिक ट्रेनो का संचालन रदद करना पड़ा था। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तूफान से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण कर हर संभव मदद करने प्रयास कर रहे है। बता दें कि तटीय इलाकों से करीब 10,000 से अधिक लोगो को सुरक्षित निकाला गया है। तूफान के कारण ओड़िशा के तटीय इलाको में भारी बारिश हो रही है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 29 टीमों के साथ ही राज्य की विभिन्न एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।