CSK vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने 18वें सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है और इस मैच में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जब भी चेन्नई और आरसीबी की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती हैं, तो मुकाबला हमेशा ही दिलचस्प और रोमांचक होता है। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
Read More: SRH vs LSG Live: IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स का दबदबा, सनराइजर्स हैदराबाद की 2024 में मिली पहली जीत
चेन्नई का आरसीबी पर बढ़त

आपको बता दे कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ अब तक कुल 21 मैच जीतें हैं, वहीं आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है। हेड-टू-हेड मुकाबले में चेन्नई की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है। पिछले पांच मैचों में भी चेन्नई ने 3-2 से बढ़त बनाई है। इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए चेन्नई को इस मैच में थोड़ा सा फेवरेट माना जा सकता है।
आरसीबी के लिए चेपॉक में चुनौती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में बहुत खराब रिकॉर्ड रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को यहां 2008 के आईपीएल सीजन से एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला है। आखिरी बार 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ यहां जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक चेन्नई की टीम आरसीबी से यहां कभी नहीं हारी है, जो कि आरसीबी के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।
चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद मिलती है। यहां ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते, लेकिन नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान होता है। हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, वैसे-वैसे गेंद रुककर आती है, जिससे स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी होते हैं। चेन्नई की टीम यहां तीन स्पिनर्स के साथ उतरने वाली है, वहीं आरसीबी के पास भी स्पिन के चार विकल्प हैं। इस मैच में पिच का बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
आरसीबी मजबूत नजर आ रही है
आरसीबी भले ही चेपॉक में 17 साल से जीत नहीं सकी हो, लेकिन इस सीजन टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। हमारे मैच प्रेडिक्शन मीटर के अनुसार, इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। साथ ही, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत की ज्यादा उम्मीद है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो सकता है, क्योंकि आईपीएल सीजन की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
आरसीबी और चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा शामिल हैं।
वहीं, चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद और खलील अहमद का नाम शामिल है।
Read More: SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का महामुकाबला, जीत के लिए दोनों टीमें तैयार