बिहार संवाददाता- दीपक कुमार
Bihar: बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर अहले सुबह से शिवलिंग पर जलार्पण के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा भीमशंकर महादेव पर जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात्रि से ही पड़ोसी देश नेपाल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शिव भक्तों का भीड़ मंदिर में उमड़ने लगा था।
Read more: ठिकाना ढूंढ रहे बाढ़ पीड़ित, मुश्किल हुआ दिन काटना
4 बजे मंदिर का पट खुला
इस दौरान हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने सोमवार की अहले सुबह 3 बजे से पहले ही बाबा के गर्भ गृह के आगे बने पंडाल में लाइन में खड़ा होकर मंदिर की पट खुलने के इंतजार में खड़े हो गए थे। सुबह करीब 4 बजे जैसे ही मंदिर का पट खुला भक्त बारी-बारी से मंदिर के गर्भ गृह की ओर बढ़ने लगे और बाबा पर जलार्पण कर अन्य देवी देवता के पूजा-पाठ में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
सावन में बाबा के शिवलिंग पर जलार्पण किया
भक्तों भीड़ संध्या तक लगी रही। इस दौरान हजारो की संख्या से ज्यादा शिवभक्तों ने बाबा के शिवलिंग पर जलार्पण किया। भक्तों की अनुमानित भीड़ को लेकर मंदिर न्यास कमिटी के द्वारा पहले से ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शिवगंगा पर से बाबा के गर्भ गृह तक बेरिकेडिंग की व्यवस्था किया गया था।
पुलिस बल जगह- जगह पर सुरक्षा को लेकर तैनात
जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अगल अलग लाइन का व्यवस्था किया गया था। ताकि भीड़ को नियंत्रित में रखा जा सके। वही मंदिर के गर्भ गृह के सामने बेरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की गई था। जहां महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को मंदिर कमिटी के स्वयंसेवक एवं पुलिस बल के द्वारा बारी- बारी से मंदिर गर्भ गृह के अंदर भेजा जा रहा था। वही राघोपुर पुलिस बल जगह जगह पर सुरक्षा को लेकर तैनात थे।