नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पाव पट्टी गांव निवासी अमित पासवान की पत्नी बबीता देवी बीते 16 जून 2023 दिन शनिवार से लापता है। लापता महिला के परिजनो द्वारा किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। वही इस संबंध में बबीता देवी के पति अमित पासवान और उसके पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को बबीता देवी के मोबाइल पर सुधीर यादव का फोन आया और सुधीर कुमार के द्वारा बोला गया कि मोटर चालू कर दिए है। खेत में पानी लगाने के लिए बुलाया था तो वो खेत की ओर गई थी।
लापता महिला की नही हुई तालाश
उसके बाद शाम करीब 7 बज रहा था और काफी देर हो जाने के बाद जब बबीता देवी घर वापस नहीं लौटी तो बबीता देवी के पुत्र सुधीर कुमार खेत की ओर खोजने के लिए गया जहां पर नहीं मिली। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने घर में और पिता को फोन के माध्यम से बताया। बबीता देवी के पति अमित पासवान बाहर प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करके अपना और अपने परिवार की रोजी रोटी चलाता है। इस घटना के बारे में सुनते ही उन्होंने गाड़ी से बिहार शरीफ वापस लौटे। उनके द्वारा अपने परिजन और आस-पड़ोस में सभी जगह खोज कहीं भी नहीं मिली जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत पत्र के साथ आवेदन नूरसराय थाना में दर्ज कराया।
Read more: प्रदेश में पहली बार 154 घण्टे का महासफाई अभियान आज से शुरू, निकायों की जायेंगी हार्ड कोर सफाई
प्रेम प्रसंग में किडनैपिंग का दिया आवेदन
बबीता देवी के पति और परिजन ने बताया है कि थाना में हम प्रेम प्रसंग में किडनैपिंग का आवेदन देने के लिए गए थे, लेकिन हम लोग पढ़े लिखे नहीं हैं तो थाना पुलिस द्वारा उल्टा सीधा समझाकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवा दी और उसके बावजूद अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। लापता महिला के पति सुधीर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Read more: Loksabha Election 2024: जानें भारतीय अभिनेता रवि किशन का फिल्मी करियर से राजनीति का सफर
उसके बावजूद भी आज तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है और न ही बबीता देवी की कोई खोज खबर ली गई। उसके बाद परिजन के द्वारा एक लिखित आवेदन डीएसपी और पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया है। महिला का पीड़ित परिवार ने डीएसपी से बबीता देवी को सकुशल बरामद करने गुहार लगा रहे हैं। वहीं परिजनों और गांव वाले सभी भयभीत और डरे सहमे हुए है।