लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM
लखनऊ। बीकेटी में प्रॉपर्टी डीलर के चेक का क्लोन बनाकर ठगों ने खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। प्रॉपर्टी डीलर ने बीकेटी कोतवाली में तहरीर दी है।
Read more : यूपी एटीएस ने मानव तस्करी करने वाले बांग्लादेशी समेत तीन को पकड़ा
गोहना कला निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमन प्रताप सिंह के अनुसार उन्हें राजेश वर्मा से तीन लाख का चेक मिला था। तीन अक्तूबर को अमन ने चेक बैंक में ड्रॉप बॉक्स में डाला। पांच अक्तूबर तक पेमेंट नहीं हुआ। अमन ने बैंक पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि खाते में चेक लगा ही नहीं है। राजेश ने बताया कि उनके खाते से तीन लाख का भुगतान हो चुका है। संदेह है कि चेक क्लोन कर खाते से रुपये निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह ने बताया कि अमन के आरोपों की जांच जारी है।
Read more : पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती
ई-रिक्शा सवार महिला की टप्पेबाजों ने चेन लूटी
गोमतीनगर में बुधवार को ई-रिक्शा सवार महिला की टप्पेबाजों ने चेन पार कर दी। पीड़िता की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।अलीगंज सेक्टर-क्यू निवासी लाली कश्यप विपिनखण्ड विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात हैं। लाली के मुताबिक बुधवार को दफ्तर जाने के लिए लोहिया अस्पताल के पास ई-रिक्शा पकड़ा था। पहले से उस पर कुछ महिलाएं बैठी थीं। वह कुछ दूर पहुंची तो उन्हें बगल में बैठी महिला की हरकत अजीब लगी। इसके बाद वह ई-रिक्शा से उतर गई। कुछ देर बाद देखा कि चेन गायब थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक तहरीर पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।