रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: बैंक में पैसे जमा करने आए पेट्रोल पंप के सेल्समैन की बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने सवा दो लाख पार कर दिए। टप्पेबाजी की घटना से बदहवास हुए सेल्समैन ने किसी तरह सूचना कोतवाली पुलिस को दी। टप्पेबाजी की सूचना पर कोतवाली पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार की दोपहर डीजल पेट्रोल बिक्री के…
घटना महराजगंज कस्बे के रायबरेली मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने की है। नवोदय विद्यालय चौराहे पर स्थित शांतनु फिलिंग स्टेशन का सेल्समैन अजय रोज की भांति शुक्रवार की दोपहर डीजल पेट्रोल बिक्री के ₹224000 की रकम बैंक आफ बड़ौदा में जमा करने व 20 हजार रुपए कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने के लिए बाइक की डिग्गी में रखकर निकला था। बैंक पहुंचने पर बैंक कैशियर ने किसी काम में उलझे होने की बात कहकर बाद में आने के लिए कहा।जिस पर सेल्समैन अलग से रखे 20 हजार रुपए जमा करने एसबीआई की शाखा पहुंचा। और बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर 20 हजार लेकर बैंक में जमा करने चला गया।
हरकत में आए पुलिस क्षेत्राधिकारी…
इस बीच टप्पेबाजों ने बाइक की डिग्गी में रखे सवा दो लाख रुपए पार कर रफूचक्कर हो गये। बैंक में पैसा जमा कर बाहर आए सेल्समैन ने बाइक की डिग्गी खुली देखी तो उसके होश फाख्ता हो गए। टप्पेबाजी की घटना से बदहवास सेल्समैन ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। टप्पेबाजी की सूचना पर हरकत में आए पुलिस क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह कोतवाली पुलिस के साथ टप्पेबाजों का पता लगाने के लिए बैंक व कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं।