Ujjain Rape : उज्जैन में 25 सितंबर को एक नाबालिक बच्ची से रेप का मामला सामने आया था, इस घटना के बारें में जानकर हैरान हो जाएंगे की आखिर कैसे कोई इस तरह की हैवानियत की हद को पार कर सकता है। वहीं मासूम के साथ हुई घटना के बाद लहू से लथपथ होकर सड़को पर भटकती रही है। बता दे कि एक 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात सामने आई है। वहीं रेप करने के बाद हैवान दरिंदे बच्ची को सड़क किनारे फेंक कर भाग गए थे, वहीं अब इस रेप कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Read more : 12 साल की बच्ची के साथ रेप कर दरिंदों ने रोड के किनारे फेंका..
पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।आपको बता दे कि आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को ऑटो में बैठाकर जीवनखेड़ी स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।इस के साथ मामले में दर्ज एफआईआर में बच्ची का भी बयान शामिल है।
Read more : पहले लालच, फिर दरिंदगी, फिर रेप का शिकार बनाकर उतारा मौत के घाट..
उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि..
25 सितंबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर महाकाल पुलिस स्टेशन में सूचना मिली कि एक बच्ची बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा से आगे दांडी आश्रम के नजदीक लावरिस और घायल अवस्था में पड़ी मिली। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची के कपड़े खून से सने हुए थे। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। वहीं आगे एसपी ने बताया कि बच्ची को आनन-फानन में चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस दौरान जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई।
आईजी ने बताया कि..
आरोपी ने सोमवार सुबह नाबालिग लड़की को अकेला पाया और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। इसके बाद वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया। आरोपी ने जीवनखेड़ी गांव जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गया।’बाद में एक अन्य ऑटो चालक ने पीड़िता को एक आवासीय कॉलोनी के पास छोड़ दिया, जहां वह ढाई घंटे तक घर-घर जाकर मदद मांगती रही और फिर एक आश्रम के सामने बेहोश हो गई। आश्रम के एक पुजारी की नजर उस पर पड़ी, तो उसने पीड़िता को कपड़े और खाना दिया। इसके बाद पुजारी राहुल शर्मा ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
Read more : 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
ऑटोरिक्शा चालकों से लिफ्ट मांगी..
पीड़िता सतना के चेतपुरा गांव की रहने वाली है और 24 सितंबर को अपनी स्कूल ड्रेस में घर से लापता हो गई थी। वह ट्रेन से उज्जैन पहुंची और कई ऑटोरिक्शा चालकों से लिफ्ट मांगी, लेकिन उसे नहीं पता था कि कहां जाना है। इसके बाद वह आरोपी भरत सोनी के ऑटो में बैठ गई, जो उसे जीवनखेड़ी ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।