Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन दिनों बिहार में हिंदुओं को जागृत करने की कोशिश में हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) लेकर निकाल रहे हैं हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश देने की कोशिश में लगे गिरिराज सिंह बिहार के अलग-अलग हिस्सों में अपनी इस यात्रा को लेकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य पूर्णिया,अररिया,कटिहार और किशनगंज में जाकर हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया केंद्रीय मंत्री ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान बांग्लादेशियों रोहिंग्या से जुड़ा मुद्दा भी उठाया और रोहिंग्या को लेकर बड़ी बात कही है।
Read More: Maharashtra: अजित पवार की NCP ने 38 उम्मीदवारों का किया ऐलान, चुनावी मैदान में कई बड़े चेहरे…
गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा पर विवाद

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि,अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।बीजेपी सांसद के इस बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरा है उन्होंने कहा कि,बीजेपी सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की वह ईंट से ईंट बजा देंगे।
तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार

तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि,लालू यादव के राज में बिहार में दंगा हुआ तेजस्वी यादव इससे खुश रहें हमने 6 दिन तक यात्रा की लेकिन कहीं कोई दंगा नहीं हुआ सांप्रदायिक तनाव नहीं फैला लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब बिहार में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं।गिरिराज सिंह ने आगे कहा,तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजाने की बात कह रहे उन्हें लगता है और लोग चूड़ी पहनकर बैठे हैं और वह ईंट से ईंट बजा देंगे।गिरिराज सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव अपने निशाने पर लेते हुए कहा,दोनों रोहिंग्या की उतारते रहे हैं मजार जाते हैं लेकिन उन्हें पता हो अब बिहार में जंगलराज चला गया यह नीतिश कुमार का राज है।
Read More: Supreme Court ने Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर जताई नाराजगी, पंजाब सरकार को लगाई फटकार
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान पर कहा,गिरिराज सिंह को ऐसी बातें करने की आदत है वह इस तरह की बात बोलते रहते हैं लालू यादव ने यह भी कहा कि,उनके रहते क्या कोई दंगा फसाद करा सकता है?हिंदू-मुस्लिम सब एक हैं राज्य में जो कुछ हो रहा है उसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।लालू यादव ने कहा तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं ठीक कह रहे अगर कहीं दंगा हुआ तो इसके जिम्मेदारी नीतीश कुमार हैं।