लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट युवाओं का सबसे पसंदीदा अड्डा बनता जा रहा हैं। जहां पर युवाओं को मॉर्निंग वॉक करने के अपने दोस्तों के साथ कुछ पल सुकून से बिताने का भी सुखद मिलता है। शहर के शोर-शराबे से दूर गोमती नदी के किनारे 8 किलोमीटर तक फैले इस गोमती रिवर फ्रंट में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ ना कुछ खास है। लेकिन कुछ सालों से अब युवाओं का यह पसंदीदा प्वाइंट सुसाइड प्वाइंट भी बनता जा रहा है। यहां पर युवा युवक और युवती समेत बुजुर्ग भी आत्महत्या करते नजर आ रहे हैं।
Read More: श्रम संसाधन विभाग कार्यालय पर, सीटू मजदूरों का विशाल धरना प्रदर्शन
इस रिवर फ्रंट पर युवाओं के घूमने के साथ बुजुर्गों के लिए भी यहां पर औषधीय पेड़ लगे हुए हैं। जहां से रोज बुजुर्ग महिलाएं जड़ी बूटियां तोड़ कर ले जाती हैं, युवाओं से लेकर सभी वर्ग के लोग यहां पर रोज सुबह और शाम को आकर अपने दोस्तों के साथ योग करते हैं। उधर युवाओं की टोली डांस करने के साथ खूब सेल्फी भी लेती है, यहां पर लड़कियां ग्रुप स्टडी के लिए भी आती हैं।
श्रीपाल जीवन बचाने का करते है काम
ज्यादातर युवाओं को यहां पर 8 किलोमीटर तक फैली हरियाली ही पसंद आती है। लेकिन इसी साथ इस जगह की अब धीरे धीरे दूसरी तस्वीर बनती दिख रही है इसकी वजह है सेल्फी प्वाइंट और ओवर ब्रिज समेत घूमने आए लोग इसी जगह से गोमती में छलांग भी लगा रहे हैं। इस गोमती से छलांग लगाने के दौरान उन्हें बचाने के कुछ खास इंतजाम भी नहीं देखे जाते हैं। लेकिन रिवर फ्रंट पर श्रीपाल नाम का शख्स गोमती से मछली पकड़कर उससे परिवार का जीवन यापन करता है। इसके साथ ही इस गोमती में छलांग लगाने वालों को बचाने का काम करता है।
Read More: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना..
रिवर फ्रंट से खास रिपोर्ट
ज़िंदगी से हताश होने वाले लोग सुसाइड का रास्ता चुनते हैं, लखनऊ में अकसर युवा सुसाइड के लिए गोमती रिवर फ्रंट पर बने पुल से नदी में कूदकर जान देने की कोशिश करते हैं। हालांकि वहां मौजूद श्रीपाल निषाद ऐसे लोगों को बचा लेते हैं और उन्हें एक नई ज़िंदगी देते हैं। वो अबतक हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं, लेकिन श्रीपाल किन हालात से गुजर रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, इस ओर कभी किसी का ध्यान नहीं गया। श्रीपाल लोगों की जान बचाने के बदले कोई रुपये भी नहीं लेते हैं। उनके घर की हर पीढ़ी ये काम करती आ रही है। सुनिए हमारे संवाददाता की रिवर फ्रंट से खास रिपोर्ट।।